Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeNewsGovt SchemeUP Government Scheme:अब बिजली बिल का टेंशन खत्म ऐसे करें भुगतान।-aajtakhub

UP Government Scheme:अब बिजली बिल का टेंशन खत्म ऐसे करें भुगतान।-aajtakhub

UP Government Scheme:अलग-अलग राज्यों की सरकारें समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लाया करती है इन योजनाओं का लाभ जनता को मिलता है।इसी क्रम में  UP Government Scheme लेकर आयी है। जो राज्य  के गरीब लोगों के लिए काफी फायदेमंद होग।

UP GOVT SCHEME
एक मुश्त समाधान योजना

UP Government Scheme क्या है ?

UP Government scheme उन बिजली उपभकक़्ताओं के लिए है।जिहोने अपना बिजली बिल किसी कारण से जमा नहीं किया है। कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपना बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं ।

बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं करने के कारण कई बार बिजली काट दी जाती है। इससे बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बकाये बिजली बिल पर सरकार इंट्रेस्ट चार्ज करती है। बिजली बिल के भुगतान के लिए एक एक मुश्त समाधान योजना लेकर आई है । तो आईए जानते हैं कैसे आप UP Government scheme का लाभ उठाकर अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

इस कल्याणकारी योजना के तहत आसान किस्तों में अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं ।             UP Government schemeके बारे में बात करते हुए डीवीवीएनएल के MD अमित किशोर ने बताया की अप पावर कॉरपोरेशन के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लाया गया है यह योजना तीन चरण में लागू होगा इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ का लाभ उठा सकते हैं ।

UP Government स्कीम की प्रमुख बातें

  • 1 KW तक के उपभोक्ता  8 नवंबर से 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 100%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • 1 KW तक के उपभोक्ता  8 नवंबर से 15 दिसंबर  तक रजिस्ट्रेशन करने पर इंट्रेस्ट में छूट90 %, भुगतान 12 किश्तों में कर सकते हैं ।
  • 1 KW से ज्यादा के उपभोक्ता  8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 100%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • 1 KW से ज्यादा के उपभोक्ता  8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 80%, भुगतान 3 किश्त में कर सकते हैं।
  • 1 KW से ज्यादा के उपभोक्ता  नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 70%, भुगतान 6 किश्त में कर सकते हैं।
  • 3 KW तक के कमर्शियल उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 80%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • 3 KW तक के कमर्शियल उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 70%, भुगतान 3 किश्त में कर सकते हैं।
  • 3 KW से ज्यादा  के कमर्शियल उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 60%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • 3 KW तक के कमर्शियल उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 50%, भुगतान 3 किश्त में कर सकते हैं।
  • निजी (LMB-4B) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 50%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • निजी (LMB-4B) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 40%, भुगतान 3 किश्त में कर सकते हैं।
  • निजी नलकूप (LMB-5) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 100%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • निजी (LMB-5) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 90%, भुगतान 12 किश्त में कर सकते हैं।
  • औद्योगिक  (LMB-6) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 50%, भुगतान एक बार में करना होगा।
  • निजी (LMB-6) उपभोक्ता 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर इंट्रेस्ट में छूट 40%, भुगतान 3 किश्त में कर सकते हैं।
UP GOVERNMENT SCHEME
एक मुश्त समाधान योजना

UP Government स्कीम के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरुरत है ?

  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आई कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र

UP Government स्कीम,अप्लाई कैसे करें ?

  • सभी पहले UPPCL के ऑफिसियल साइट पर जाएँ।
  • बिल जनरेशन एंड पेमेंट ऑप्शन पर जाएँ।
  • आप अर्बन या रूलर आप जहाँ भी रहते हैं,उसे क्लिक करें।
  • लॉगिन करें
  • जो भी जानकारी मांगी जा रही है,भरकर सबमिट करें।

To know more about Government scheme read

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular