Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma का Love, चंद दिनों...

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma का Love, चंद दिनों में ही Climax पर ,जानते हैं उसके बाद क्या हुआ ?

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma: बिग बॉस 17 का खुमार सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। यह शो काफी लोकप्रिय है। बिग बॉस के घर में जितने भी कंटेस्टेंट गए हुए हैं सभी लोकप्रिय हैं । इसलिए दर्शकों में “Bigg Boss 17” के घर के अंदर की ख़बरें जानने के लिए लोग उत्साहित रहते हैं ।

आए दिन वहां से कुछ ऐसी खबरें आती रहती है .जो दर्शकों को रोमांचित करता है .इसी क्रम में अभी पिछले दिनों देखा था कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा दोनों में खूब लड़ाई हुई थी । इसके लिए ऐश्वर्या शर्मा को सलमान खान से डांट भी पड़ी थी .नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी के पॉपुलर कलाकार हैं .

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma का Love
Neil Bhat and Aishwarya

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma किस टीवी सीरियल में साथ में काम किया ?

अभी कुछ दिन पहले तक Bigg Boss 17- Neil Bhatt और Aishwarya Sharma टीवी के नंबर वन शो गुम है किसी के प्यार में देखा गया है। इस शो में भी इन्होंने पति-पत्नी का रोल किया था । शो में इनके किरदार का नाम विराट और पाखी था. येदोनों नाम सभी घरों में लोगों के  जुबान पर रहता था ।

Neil Bhatt और Aishwarya Sharma में क्या सम्बन्ध है ?

जैसा कि आप सभी जानते हैं ,Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma  रियल लाइफ में भी पति-पत्नी है .दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। अब आईए जानते हैं दोनों के लव स्टोरी के बारे में।

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma का लव स्टोरी 

Neil Bhatt और Aishwarya Sharma की पहली मुलाकात गुम है किसी के प्यार में के सेट पर ही हुई थी । दोनों पहले दोस्त बन गए .चंद दिनों में ही की दोस्ती प्यार में बदल गई फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे । 1 महीने में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा .और उसे शादी की मंजिल तक ले जाने का निर्णय ले लिया। 30 नवंबर 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए ।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा था कि नील भट्ट से मिलने के बाद मानो उनकी जिंदगी ही बदल गई .दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला ।

Bigg Boss 17- Neil Bhatt And Aishwarya Sharma
Marrage of Neil and Aishwarya
social media

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अक्सर सोशल मीडिया पर कपल्स की फोटो अपलोड करते रहते हैं .इंटरनेट पर फोटो अपलोड होते ही छा जाता है । दोनों  के चाहनेवाले खूब  प्यार लुटाते हैं ।

 

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए पढें–

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular