Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeGadgetsRedmi K70 Pro Price in India : रेडमी K70 सीरीज का धांसू...

Redmi K70 Pro Price in India : रेडमी K70 सीरीज का धांसू फ़ोन लांच ,जाने स्पेसिफिकेशन,कीमत और बहुत कुछ.

Redmi K70 Pro Price in India: शाओमी एक बार फिर स्मार्ट फ़ोन के बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार है ।  इसमें Redmi K70 ,Redmi K70 Pro , तथा Redmi K70E शामिल है । आइए जानते हैं  Redmi K70 Pro का India में Launch date , Price एवं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Redmi K70 Pro Launch date in India

इस फोन को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। शाओमी के तरफ से भी इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे 26 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi K70 Pro Specifications

वही इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें यह फोन 6.67 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है . इसका रेजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल एवं 526 PPI का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। इसका डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है यह फोन सिंगल वेरिएंट 12 GB + 256 GB स्टोरेज मेमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज मेमोरी को एसडी कार्ड के द्वाराआप एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं. वैसे 256 GB की स्टोरेज मेमोरी आपकी जरुरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.

Redmi K70 Pro Specifications
Redmi K70 Pro Smartphone, Upcoming

Must Read : ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications: शानदार प्रदर्शन, Powerful प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्किट में लांच, पर भारत में कब?

Battery Specifications

इस फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिल रहा है जो यूएसबी टाइप C एवं 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को चार्ज करने में काफी कम समय लगता है। यह मात्र 18 मिनट में 0-100% चार्ज हो जायेगा. खास बात यह है कि यह वायरलेस चार्जिंग एवं 120 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Processor

Redmi K70 Pro फोन की प्रोसेसर की बात करें इसमें ओक्टा कोर जो लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आधारित है.

Smartphone Size

यह फोन भी अन्य मोबाइल की तरह ड्यूल सिम के ऑप्शन के साथ आता है। इस मोबाइल की साइज की बात करें तो यह एक Thin section का मोबाइल है। इसकी साइज 160 x 74.95 x 8.21 mm है. इस डिवाइस कुल बजन 209 ग्राम है.

Camera

इस फोन मैं काफी पावरफुल कैमरा 50 MP + 50 MP + 12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है . वहीँ अगर आप सेल्फी के शौकीन है, इसके लिए इसकी फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है . यह फोन 5 कलर ब्लैक,ब्लू ,ग्रीन ,सिल्वर ,येलो ऑप्शन के साथ लांच हो सकता है .

Redmi K70 Pro Features  

इस फोन में आपको एक महंगे फोन की तरह कई सेंसर भी दिया गया है. आपको इस फोन में फेस अनलॉक, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर,कम्पास भी दिया जा सकता है।

Redmi K70 Pro Smart Phone Specifications
ब्रांड /कम्पनी Xiaomi
मॉडल Redmi K70 Pro
लांच डेट  (अनुमानित) 26-Apr-24
इंडिया में कीमत 40000 (अनुमानित)
डिस्प्ले का साइज 6.67″ (OLED)
रिफ्रेश रेट 120 Hz
रेजोलुशन 3200 x 1440 पिक्सेल
पिक्सेल डेंसिटी   526 PPI
प्रोसेसर ओक्टा कोर, लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट
रैम 12 GB
इंटरनल स्टोरेज  256GB
एक्सपेंडेबल  स्टोरेज नहीं
रियर कैमरा 50 MP + 50 MP + 12 MP
फ्रंट कैमरा 16 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v14
रिमूवेबल बैटरी नहीं
बैटरी चार्जिंग C’ टाइप 120 watt फास्ट चार्जिंग
सेंसर फेस अनलॉक, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर,कम्पास

Disclaimer:– अभी फ़ोन इंडिया में लांच नहीं हुआ है , इसलिए जो स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं वह बिभिन्न सोर्स से जो जानकारी मिली है उसी के आधार पर है , एक्चुअल डाटा इससे कुछ अलग भी हो सकता है ।

Redmi K70 Pro Price In  India

अभी Redmi K70 Pro Price In India के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है , लेकिन एक अनुमान के मुताविक Rs.40000 – Rs.42000 तक हो सकता है ।

निष्कर्ष:–यह बजट के हिसाब से मिडिल सेगमेंट का बेहतरीन फोन होगा. लांच होने के बाद इसका मुख्य मुकाबला Realme GT5 Pro,IQOO NEO9 Pro,IQOO 12 5G से होने की संभावना है.

 

Read More

1- Xiaomi Redmi 13C Price in India , 50MP कैमरा के साथ कम कीमत में लाएं अपने घर .

2- Realme narzo 70 pro 5g processor: Wow! धांसू कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और एयर जेस्चर फीचर वाला दमदार स्मार्टफोन, भारत में हुआ लॉन्च l

3- OnePlus 12 And OnePlus 12R: वनप्लस का डबल धमाका! दोनों भारत में लॉन्च, आपके लिए कौन बेहतर?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular