Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeGadgetsRealme narzo 70 pro 5g processor: Wow! धांसू कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और...

Realme narzo 70 pro 5g processor: Wow! धांसू कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और एयर जेस्चर फीचर वाला दमदार स्मार्टफोन, भारत में हुआ लॉन्च l

Realme narzo 70 pro 5g processor: टेक जॉइंट चीनी कंपनी रियलमी ने अपना नया मॉडल Realme Narzo 70 Pro 5g चंद घंटे पहले आज 19 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है । इसकी कंप्लीट डिटेल जानने के लिए आप इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहिए ।आपको इस पोस्ट में प्राइस, वेरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन इसकी पूरी डिटेल आपको दी जाएगी ।

  • इस मिड रेंज के इस फोन में कुछ आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं Air Gesture कंट्रोल ।जिसकी मदद से फोन को बिना टच किए हुए आप चला पाएंगे । इस फोन में करीब 10 से ज्यादा और जेस्चर फीचर देखने को मिलेंगे । इस रेंज में रिसेंटली लॉन्च्ड स्मार्टफोन जैसे नथिंग फोन 2A, IQOO Z9, सैमसंग गैलेक्सी A35से अपने कुछ स्पेसिफिक फीचर्स के कारण Realme narzo 70 pro 5g कुछ अलग नजर आता है।
  • एक इस फोन की एक और स्पेसिफिक फीचर यह है कि इसमें रेन वाटर स्मार्ट टच का फीचर दिया गया है । इस फीचर के कारण अब बारिश में भी इस फोन को आसानी से चला पाएंगे ।
  • इस फोन में एक और फीचर दिया गया है को low light photography यानी अगर लाइट कम भी है तो इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है ।
Realme narzo 70 pro 5g processor
realme-narzo-70-pro-5g

Realme narzo 70 pro 5g processor:

Realme narzo 70 pro 5g processor: यह फोन ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 7050 5g चिपसेट के साथ आता है जो ग्राफिक्स के लिए Mali G68 सीपीयू के साथ आता है । यह फोन रियलमी यूजर इंटरफेस 5.0 आस पर  रन करता है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इस फोन में 3 साल का सॉफ्टवेयर और 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा ।यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह 8GB (RAM)+128 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 8GB (RAM)+256 GB स्टोरेज के साथ आता है ।

Realme narzo 70 pro 5g specifications:

Realme narzo 70 pro 5g specifications: इस फोन के निम्नलिखित Specifications  दिए गए हैं l

Display: इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन दी गई है, और इसका रिफ्रेश रेट 120 HZ  है। साथ ही इसका पिक ब्राइटनेस 2000 निट्स है । इस फोन के स्क्रीन में सनलाइट मोड और रेन वाटर टच जैसे फीचर्स मौजूद है, जिसकी वजह से इसे आप आसानी से कड़े धूप में या गीले हाथ से चला सकते हैं ।

Camera: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 50 MP के सोनी आईमैक्स 890 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है, दूसरा 8 MP फोटो का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 MP का माइक्रो सेंसर लेंस भी साथ में दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Realme narzo 70 pro 5g processor: यह फोन ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 7050 5g चिपसेट के साथ आता है जो ग्राफिक्स के लिए Mali G68 सीपीयू के साथ आता है ।

Battery : इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही 67W के SUPERVOOC टेक्नोलॉजी प्रोवाइड किया गया है ।

RAM and Storage: इस फोन में 8GB वर्चुअल RAM के साथ 8GB का फिजिकल RAM दिया गया है, इसके अलावा इस फोन में 256 GB का स्टोरेज भी दिया गया है ।

Other Features: इस फोन में डुअल स्टूडियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटम्स और इन डिस्पले फिंगर सेंसर जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए गए हैं ।

Realme narzo pro 5g price in india
realme_narzo_70_pro

Realme narzo 70 pro 5g price in india:

Realme narzo 70 pro 5g price in india: जैसा कि हमने ऊपर में बताया है कि यह फोन दो वेरिएंट में आता है । पहले वेरिएंट 8GB प्लस 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है । जिसकी कीमत Rs. 19,999 रखा गया है ।साथ ही इस वेरिएंट पर ₹1000 का डिस्काउंट लॉन्च ऑफर दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड l

Realme narzo 70 pro 5g price in india:इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM+256 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत Rs. 21,999 रखी गई है, और इस वेरिएंट पर ₹2000 का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।

यह फोन 22 मार्च दोपहर 12:00 बजे से रियलमी और अमेजन के शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी ।

Realme narzo 70 pro 5g price in india:यह स्मार्टफोन अर्ली बर्ड सेल आज 19 मार्च की शाम 6:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी। इस ऑफर के अनुसार कंपनी इस फोन को ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 2229 रुपये की रियलमी बड्स T300 साथ में मुफ्त में दे रही है , पर हमारा सलाह है कि आप इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी के वेबसाइट या शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स जरूर चेक कर लें ।

Realme narzo pro 5g Launch date in india
Realme narzo pro 70 5g Launch date

Realme narzo 70 pro 5g launch date in india:

Realme narzo 70 pro 5g launch date in india: टेक जॉइंट चीनी कंपनी रियलमी ने अपना नया मॉडल Realme Narzo 70 Pro 5g  के दोनों वेरिएंट चंद घंटे पहले आज 19 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड l

Read More:

3- iPhone 15 Pro Price , Unbelievable Rs.43432 कम कीमत में मिल रहा है ,जानिए कहां ?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular