Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateTriumph Daytona 660 Price in India: Design, Engine Specification, Features and Rivals

Triumph Daytona 660 Price in India: Design, Engine Specification, Features and Rivals

Triumph Daytona 660 Price in India:लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने लंबे इंतजार के बाद ट्रायंफ डेटोना 660 को ग्लोबल डेब्यू कर दिया है। इसे ग्लोबली डेब्यु करने के पहले कई बार सोशल मीडिया पर इसका टीचर देखा गया है।

कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी प्रारंभ कर दी है। अगर आप भी इस स्पोर्टी लुक की बाइक को खरीदना चाहते हैं कंपनी की ऑफिशल साइट पर जाकर ₹25000 की ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा इसकी बुकिंग कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में बाइक की डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहेगा ताकि इस बाइक से संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी आपको मिल सके।

Triumph Daytona 660 Launch date in India

ट्रायंफ डेटोना 660 बाइक की लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक रूप से अभी बताया नहीं गया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे अप्रैल 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा.कंपनी की ऑफिशल साइट पर जाकर ₹25000 की ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Triumph Daytona 660 Specifications
Triumph Daytona 660 Upcoming bike , image – Social media

Triumph Daytona 660 Price in India

इस बाइक की प्राइस के बारे में सही-सही जानकारी तो लांच होने के बाद ही मिलेगा, लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 9.20 लाख हो सकता है.

Triumph Daytona 660 Design

इस बाइक को भी पुरानी डेटोना 675 की तरह ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम पर माउंट किया गया है। इस बाइक में भी दूसरे स्पोर्ट्स बाइक की तरह आगे की तरफ झुका हुआ फेयरिंग बॉडी दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको 14 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, बड़ा आकार का विंडस्क्रीन, ट्विन पॉड एलईडी हैडलैंप देखने को मिल सकता है।

वही आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ फॉर्क टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ एडजेस्टेबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे के पहिए में ट्विन 310 मिली मीटर को फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक तथा डुएल चैनल ABS द्वारा सपोर्टेड 220 एमएम का रियल डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक का वजन 201 किग्रा है इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिली मीटर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें :–Kawasaki Z900 Price in India 2024:Stylish Design, Specifications, Engine and Features

Triumph Daytona 660 Launch date in India
Triumph Daytona 660 upcoming bike, Social media

Triumph Daytona 660 Specifications

इस डेटोना 660 बाइक में 660 सीसी का इंजन,इनलाइन ट्रिपल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड अरेंजमेंट के साथ दिया गया है। इसका इंजन 11250 RPM पर 95 BHP का पावर तथा 8250 RPM पर 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। स्लिप और एसिस्ट क्लच के साथ इसके इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसके द्वारा बाइक की पीछे के पहिए को पावर मिलेगा।

Triumph Daytona 660 Features

इसके आगे की तरफ स्प्लिट एलइडी हेडलाइट, एलइड टेल लैंप,साइड इंडिकेटर का कंपलीट सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका सीट स्पिटफॉर्मेट में दिया गया है जिसकी वजह से राइडर को आरामदायक सफर का एहसास होगा। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टीएफटी स्क्रीन, ट्रेक्शन कंट्रोल,ABS के अतिरिक्त भी कई आधुनिक फीचर्स आपको देखने को मिल सकता है.

Triumph Daytona 660 Rivals

Triumph Daytona 660 एक शक्तिशाली इंजन के साथ स्पोर्टी बाइक है , जिसका मुख्य मुकाबला Aprila RS 660 ,Honda CBR 650R ,Kawasaki Ninja 650 के साथ देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

1-Kawasaki Discount offer 2024:बाद में पछताने से कोई फायदा नहीं ,कावासाकी की कई मॉडल पर Rs.60000 तक की महाछूट की पेशकश ,जल्दी करें। ऑफर सिमित समय तक

2- HONDA SP 160 : Rs. 4562 में लाएं होंडा की स्पोर्टी लुक बाला आकर्षक बाइक सड़क की शहंशाह , जानिए इसके बारे में ।

3- Suzuki GSX 85 Launch Date in India & Price: दमदार फीचर एवं स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भारत में इस दिन होगा लांच , जानिए इसके बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular