Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateSuzuki GSX 85 Launch Date in India & Price: दमदार फीचर एवं...

Suzuki GSX 85 Launch Date in India & Price: दमदार फीचर एवं स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भारत में इस दिन होगा लांच , जानिए इसके बारे में ।

Suzuki GSX 85 Launch Date in India & Price: भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का बहुत बड़ा बाजार है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत में काफी संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में अपने प्रोडक्ट को ग्राहक के सामने ऑफर कर रही है। हर एक कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी और आकर्षित करना चाहती है।इसी क्रम में सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Suzuki GSX 85 आकर्षक डिजाइन एवं एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।

सुजुकी की गाड़ी को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए काफी दमदार एवं स्टाइलिश डिजाइन की स्पोर्टी बाइक को भारतीय बाजार में शीघ्र उतारने का फैसला किया है।आइए जानते हैं Suzuki GSX 85 Launch Date in India एवं Suzuki GSX 85 price in India तथा इसके फीचर्स के बारे में। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि आपको बाइक से संबंधित एक चीज की सही जानकारी मिल सके।

Suzuki GSX 85 Price in India
Suzuki GSX 85 Price in India , Social media

Suzuki GSX 85 Launch Date in India

सुजुकी की यह बाइक निश्चित रूप से काफी आकर्षक होने वाला है लेकिन Suzuki GSX 85 Launch Date in India के बारे में कंपनी के तरफ से आधिकारिक रूप से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है लेकिन जानकारी के अनुसार सुजुकी के तरफ से इस बाइक को नवंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Suzuki GSX 85 Price in India

वही Suzuki GSX 85 price in India की बात अगर करें यह बाइक काफी स्टाइलिश डिजाइन में एडवांस्ड फीचर्स के साथ आपके सामने आने वाला है। वैसे तो Suzuki के तरफ से आधिकारिक रूप में अभी इसकी Price के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है। लेकिन इसकी फीचर्स , डिजाइन एवं स्पेसिफिकेशन को देखते हुए एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख से 11 लाख के बीच हो सकता है।

Suzuki GSX 85 Specifications 

इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है। इसका इंजन वाटर कुल्ड 776 सीसी का दो सिलेंडर के के साथ आ सकता है। जो 81.7 बीएचपी पावर तथा 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Suzuki GSX 85 Specifications and Features
नाम Suzuki GSX 85
लांच  डेट Nov-24
कीमत 10-11 lakh
इंजन 776 CC
सिलिंडर 2 nos
पावर 81.7 BHP
टार्क 78 Nm
गियर ट्रांसमिशन 6 स्पीड  (मैन्युअल)
फ्यूल पेट्रोल
फीचर्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,5 इंच कलर टीएफटी एलसीडी पैनल ,एलईडी हेड एंड टेल लाइन साइड इंडिकेटर एवं 3 राइडिंग मोड्स
सेफ्टी फीचर ABS ( एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम ),3 लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम तथा फ्रंट एवं रियर व्हील में डिस्क ब्रेक
सीट की ऊंचाई 810 mm
गाड़ी का बजन 202 Lg
Suzuki GSX 85 Price in India
Suzuki GSX 85 Price in India , Social media

Suzuki GSX 85 Features

वही इस वाइफ की फीचर्स की बात करें इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 5 इंच कलर टीएफटी एलसीडी पैनल  ,एलईडी हेड एंड टेल लैंप साइड इंडिकेटर एवं 3 राइडिंग मोड्स जैसी सुविधाएं आपको मिल सकती है। कंपनी के तरफ से इस बाइक में आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ABS ( एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम ),3 लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम तथा फ्रंट एवं रियर व्हील में डिस्क ब्रेक  जैसी सेफ्टी फीचर्स आपको मिल सकता है।

Suzuki GSX 85 Design

वहीं अगर इस बाइक की डिजाइन की बात करें जैसा ऊपर में हमने बताया है कि यह बाइक स्टाइलिश डिजाइन में स्पोर्टी लुक में आने वाला है। अगर आप भी मस्कुलर बाइक पसंद करने वालों में ऐसे हैं ।उम्मीद करता हूं कि यह बाइक भी आपको पसंद आ सकती है। इस बाइक में 14 लीटर कैपेसिटी का मस्कुलर फ्यूल टैंक,शार्प लाइंस ,एंगुलर फेयरिंग्स देखने को मिल सकता है

Suzuki GSX 85 Rivals

इस बाइक को लॉन्च हो जाने के बाद उम्मीद है कि Hond X750 , Kawasaki z900 तथा Honda CBR650R के  साथ कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें 

1- Kawasaki Z900 Price in India 2024:Stylish Design, Specifications, Engine and Features

2- स्पीड और स्टाइल का मिलन: Kawasaki 450 , कावासाकी एलिमिनेटर 450 भारत में जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular