Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNewsAAI Junior Executive ATC recruitment 2023 :जल्दी करें,नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,496...

AAI Junior Executive ATC recruitment 2023 :जल्दी करें,नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,496 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सभी जानकारी

AAI Junior Executive ATC recruitment 2023: जो बेरोज़गार युवा नौकरी के तलाश में हैं या नौकरी बदलने को सोच रहे हैं । यहब खबर उनके लिए बहुत काम की है। इसलिए आपम इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा । हम आपको यहां योग्यता, फॉर्म कैसे भरें, डेट आदि सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।

AAI Junior Executive ATC recruitment 2023: रिक्तियों की संख्या

  • AAI Junior Executive ATC recruitment २०२३ की ऑफिसियल नोटिफिकेशन हो गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 496 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 1 नवंबर से  प्रारम्भ हो गया है । अगर आप भी फॉर्म भरना चाहते हैं तो अपना पूरा डॉक्यूमेंट पहले तैयार कर लें । उसके बाद निचे बताये गए तरीके के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं।
  • कुल पद – 496
  • सामान्य वर्ग – 199
  • E.W.S. – 49
  • O.B.C. – 140
  • S.C. –  75
  • S.T. – 33
AAI Junior Executive ATC recruitment 2023
AAI RECRUITMENT 2023
SOCIAL MEDIA

योग्यता क्या होना चाहिए ?

  • फिजिक्स, एवं मैथमेटिक्स के साथ 03 वर्ष का पूर्ण कालिक स्नातक डिग्री

या 

  • किसी भी डिसिप्लिन से पूर्ण कालिक इंजीनियरिंग स्नातक के डिग्री होना चाहिए

उपरोक्त के अलावे 10+2 स्तर के अंग्रेजी का बोलने अथवा लिखने का ज्ञान होना चाहिए ।

AAI Junior Executive recruitment 2023: आवेदन शुल्क

  • General/EWS/OBC – 1000 रुपये
  • SC/ST/फीमेल/ – निःशुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माधयम से किया जा सकता है   

AAI Junior Executive recruitment 2023: उम्र की सीमा

  • मिनिमम उम्र की सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र की सीमा – 27 वर्ष
  • उम्र की गणना 30 नवंबर 2023 को आधार मानते हुए की जाएगी

OBC/EWS/SC/ST एवं दूसरे आरआरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम सीमा में नियमानुसार छूट दे जाएगी 

आवेदन कैसे करें?

  • AAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
  • अपना पर्सनल डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फॉर्म भरनेव के लिएर् सभी आवश्यक डिटेल भरें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फी ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें ।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट ले लें ।

चयन कैसे होगा ?

इसकी चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा
  • टेस्ट में जो अभ्यर्थी योग्य पाए जाएंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा ।
  • मनोवैज्ञानिक टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

 

आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

Know more for vacancy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular