Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAishwarya Rai Bachchan-Amitabh Bachchan Dance Video 2023: Miss World ऐश्वर्या ने...

Aishwarya Rai Bachchan-Amitabh Bachchan Dance Video 2023: Miss World ऐश्वर्या ने एक बार फिर अपने ससुर के साथ की डांस , वीडियो वायरल

Aishwarya Rai Bachchan-Amitabh Bachchan के बीच अनबन की खबरें लगातार आ रही है. कहा तो यह भी जा रहा है कि विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन से अलग होकर आराध्या के साथ अपनी मां के पास रह रही है. कभी-कभी अमिताभ बच्चन के घर जाती हैं लेकिन सिर्फ मतलब अभिषेक बच्चन से रख रही है , अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से नाराज चल रही है.

खासतौर पर श्वेता बच्चन के जलसा में परमानेंट शिफ्ट हो जाने के बाद Aishwarya Rai Bachchan की खटास Amitabh Bachchan के साथ और बढ़ गया है. इस मुद्दे पर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.

Aishwarya-Aradhya-Abhishek
Aishwarya-Aradhya-Abhishek in school function.Social media

लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि Aishwarya Rai Bachchan को अपने ससुर Amitabh Bachchanके साथ स्कूल प्रोग्राम में डांस करते हुए देखा गया है.

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन अमिताभ बच्चन शाहरुख खान करण जौहर सुहाना सहित तमाम फिल्मी स्टार के साथ डांस करती हुई दिख रही है। दरअसल यह वीडियो मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन का है।

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन

Aradhya dance in school function
Aradhya dance in school function

इन तमाम बड़े स्टार्स का एक साथ डांस वीडियो आने पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम हस्तियों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस एनुअल डे फंक्शन के मौके पर तमाम फिल्मी स्टार शाहरुख खान ,ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर सभी अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे थे। इन तमाम बच्चों के द्वारा एनुअल फंक्शन के मौके पर दिए गए परफॉर्मेंस को देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे थे।

Aishwarya Rai Bachchan-Amitabh Bachchan Dance Video

लेकिन इन सब के बीच जिस एक वीडियो की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है उसमें ऐश्वर्या बच्चन, अमिताभ बच्चन ,शाहरुख खान ,करीना कपूर, करण जौहर ,शाहिद कपूर सहित तमाम फिल्मी स्टार एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।  यह सभी लोग शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी पर थिरक रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AISHVERSE 💌 (@theaishverse)

Aishwarya Rai Bachchan-Amitabh Bachchan: की कड़वाहट

जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि इन दोनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी ससुराल अमिताभ बच्चन का घर छोड़कर अपनी मां के साथ आराध्या  को लेकर रह रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐश्वर्या राय की अपनी सास जया बच्चन से अनबन चल रही है। खबर तो यहां तक है कि दोनों में बातचीत भी बंद हो चुकी है। अब तो श्वेता बच्चन के परमानेंट जलसा में शिफ्ट हो जाने के वजह से यह कड़वाहट और ही ज्यादा बढ़ गया है ।

हालाँकि बच्चन परिवार के तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रहा है। उम्मीद है शीघ्र सब कुछ सामान्य हो जायेगा और फैंस  को इससे जुडी कोई अच्छी खबर मिल सकती है ।

बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए देखें :– 

1- Tripti Dimri Romance with Vicky Kaushal : 2023 एनिमल फेम तृप्ति फिर से शुरू ,अब विक्की के बाँहों में , जाने पूरी हकीकत .

2- Tripti Dimri Poster Boys to Animal Bold & Beautiful 

3- National Crush Tripti Dimri Bold And Beautiful

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular