Ananya Pandey-Aditya Roy:इन दिनों कई बॉलीवुड सितारे नए साल सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर गए हुए हैं। कुछ सितारे अपनी पत्नी के साथ तो वहीँ कुछ सितारे अपने गर्लफ्रेंड के साथ नए साल को इंजॉय कर रहे हैं।
Ananya Pandey-Aditya Roy Kapur: न्यू ईयर सेलिब्रेशन
इसी क्रम में अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर भी नए साल की सेलिब्रेशन के लिए लंदन गए हुए हैं। वहां से दोनों की कुछ तस्वीरें लीक हो गई है , जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है यह तस्वीर आते ही बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि दोनों को बाहर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। एयरपोर्ट पर भी दोनों एक साथ नहीं आकर अलग-अलग आए थे ताकि दूसरे किसी को देखने में ऐसा ना लगे कि दोनों एक साथ कहीं जा रहे हैं। हालांकि कहा जाता है ना कि समझने वाले समझ लेंगे चाहे आप जितना भी छुपाने की कोशिश करो।
Ananya Pandey-Aditya Roy Kapur दोनों सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को अभी तक कबूल नहीं किया है। अभी तक दोनों अपने रिश्ते को छुपाते हुए नजर आते हैं। अब लंदन से तस्वीर लीक हो जाने के बाद यह तो साफ हो गया है कि दोनों एक साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं।
Ananya Pandey-Aditya Roy Kapur: की वायरल तस्वीर
इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रिंक में खड़े दोनों आइस स्केटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं।Ananya Pandey की आउटफिट की बात करें तो वह चौड़ी मोहरी की पैंट तथा हाई नेक स्वेटर,उसके साथ मैच करता हुआ काले रंग का ट्रेंच कोट पहन रखी हैं। वैसे तो Ananya खुद काफी खूबसूरत है, लेकिन इस आउटफिट में और भी ज्यादा हसीन लग रही हैं। वहीँ आदित्य राय की बात करें वह जींस के साथ ब्लैक कलर की जैकेट और ग्रे कलर की बिन्नी को कैरी किया है। फिलहाल जो भी हो यह जोड़ी खूबसूरत लग रही है।
View this post on Instagram
इस फोटो को किसने क्लिक किया है या तो अभी पता नहीं चला है। लेकिन पैपरा जी जी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया है। तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पर कमेंट्स भी लोगों के काफी मजेदार आ रहे हैं।
Ananya Pandey की अगर फिल्मी करियर की बात करें तो वह उन खुशनसीब स्टार किड्स में एक है जिसे बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने लांच किया है। अनन्या का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को हुआ था। अनन्य के पिता चंकी पांडेय खुद मशहूर फिल्मी हस्ती हैं। अनन्या ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2019 में करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से किया था। इसके बाद मुदस्सर अजीज की पारिवारिक ड्रामा पति पत्नी और वो में ग्लैमरस रोल को बखूबी निभाया था।
पति-पत्नी और वो त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित फ़िल्म थी जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस फिल्म से अनन्या बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हो गई। आज Ananya Pandey खुद अपनी मेहनत के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं । उन्हें आज चंकी पांडे की बेटी के नाम पर नहीं बल्कि उनके अभिनय के लिए जाना जाता है
जिस किसी ने भी यह तस्वीर क्लिक की हो लेकिन दोनों के फैंस के लिए यह नए साल के लिए तोहफा से काम नहीं है। तो आपको Ananya Pandey-Aditya Roy की तस्वीर के बारे में क्या कहना है ? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइएगा ।
बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें
1-Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage 2024: नूपुर की हो गयी आइरा खान , दोनों ने कोर्ट मैरिज कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए ।
2-Uravshi Rautala Hot Dance 2024: माँ के जन्म दिन पर उर्वशी ने तो आग ही लगा दी ,Oh my god! ऐसा डांस अब तक आपने नहीं देखा होगा ।
3-Actress Love Story २०२३ : सबसे चर्चित लव स्टोरी, लाख छुपाओ छुप नहीं सकेगा,राज है इतना गहरा । देखें साल 2023 की बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी ।
4-Makar Sankranti 2024: खिचड़ी की खुशबू, पतंगों की उड़ान, उत्तर से दक्षिण, मकर संक्रांति का अनोखा सफर।