Sunday, September 15, 2024
spot_img
HomeEntertainmentIra Khan-Nupur Shikhare Marriage 2024: नूपुर की हो गयी आइरा खान ,...

Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage 2024: नूपुर की हो गयी आइरा खान , दोनों ने कोर्ट मैरिज कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए ।

Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage: साल 2023 कई बॉलीवुड हसीनाएं बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गई। नए साल 2024 की शुरुआत हो चुका है। इस नए साल में भी बॉलीवुड से अच्छी खबरें आ रही है। कल यानी 3 जनवरी को आमिर खान की लाडली Ira Khan अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ कोर्ट मैरिज कर शादी के बंधन में बंध चुकी है।

दोनों की कोर्ट मैरिज के बाद जो पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है उसमें देखा जा सकता है कि दोनों काफी प्रसन्न  नजर आ रहे हैं। आयरा खान और नूपुर की कोर्ट मैरिज दोनों परिवार वालों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को जानकारी हुई ,लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। नूपुर और आयरा दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

दोनों की मुलाकात covid के टाइम में हुई थी। उस समय से दोनों एक दूसरे को डेट करते हुए, अब शादी के बंधन में बनने का फैसला लिया। दोनों की सगाई तो पहले ही हो चुकी थी।

Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर वीर भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage की वीडियो अपलोड की हैं। अब दोनों की शादी कोर्ट में रजिस्टर हो चुका है। कानून दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। कोर्ट में शादी के दौरान दोनों परिवारों ने खुशियां जाहिर की।

शादी में आमिर खान कि दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता तथा किरण किरण राव उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान किरण राव को देखकर आमिर खान थोड़ा भावुक नजर आये । आमिर, किरण राव को किश करते हुए दिखाई दिए ।
दोनों की कोर्ट मैरिज की दिलचस्प बात यह है कि नूपुर शादी के दौरान भी अपने जिम के ड्रेस में ही दिखाई दिए जबकि आयरा खान दुल्हन के लिवास में दिखाई दे रही थी।

यह शादी एक तरह से अपने आप में अनोखी शादी है। इस तरह की शादी बहुत कम ही देखने को मिलता है। अमूमन शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों डिजाइनर कपड़ा पहन कर आते हैं। लेकिन इस शादी में देखा गया कि नुपुर साधारण जिम के निवास में ढोल बाजे के साथ सड़क पर डांस करते दिखाई पड़े। नूपुर का यह लुक देखकर सभी लोग हैरान थे।

Ira Khan-Nupur Shikhare Love Story

कोविड-19 के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था,Ira Khan को नूपुर जिम में ट्रेनिंग देते थे। आयरा खान नूपुर की जिम में ट्रेनिंग करते-करते जिम ट्रेनर से ही प्यार कर बैठी। प्यार की घंटी न केवल आयरा के दिल में बज रही थी बल्कि नूपुर के दिल में भी आयरा  के प्रति प्यार पनप रहा था। वक्त के साथ यह प्यार और मजबूत होता गया। अंत में दोनों शादी के बंधन में बनने का फैसला परिवार की सहमति से ले लिया । जानकारी के अनुसार दोनों कि धूम-धाम से पुनः शादी उदयपुर में होगी ,जिसमे खास मेहमानो को बुलाया जायेगा .

बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें

1-Rakul Preet Singh Marriage 2024: रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी की इस दिन बनेगी दुल्हनिया , जानिए दोनों की Love Story के बारे में ।

2-Uravshi Rautala Hot Dance 2024: माँ के जन्म दिन पर उर्वशी ने तो आग ही लगा दी ,Oh my god! ऐसा डांस अब तक आपने नहीं देखा होगा ।

3-Randeep Hooda Viral Image 2024: रणवीर अपनी दुल्हनिया के साथ हुए बेकाबू ,देखें रणदीप की वायरल तस्वीर ।

4 –Actress Love Story २०२३ : सबसे चर्चित लव स्टोरी, लाख छुपाओ छुप नहीं सकेगा,राज है इतना गहरा । देखें साल 2023 की बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी ।

5-Hrithik Roshan Divorce With Sussanne Khan : Oh my God! बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular