Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeEntertainmentRakul Preet Singh Marriage 2024: रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी...

Rakul Preet Singh Marriage 2024: रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी की इस दिन बनेगी दुल्हनिया , जानिए दोनों की Love Story के बारे में ।

Rakul Preet Singh Marriage:इस समय शादी का मौसम चल रहा है. बॉलीवुड से भी कई जोड़े इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं। इसी क्रम अब चर्चा बॉलीवुड अदाकारा रकुल प्रीत की हो रही है। सुनने में आ रहा है कि Rakul Preet Singh बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के Marriage करने जा रही है।

इन दिनों रकुल प्रीत सिंह की प्रोफेशनल लाइफ की वजह से कम पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा ज्यादा हो रही है। वैसे तो रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप में है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अब दोनों ने इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।

Rakul Preet Singh Marriage

वैसे ऑफीशियली शादी की तारीख पर अभी दोनों के तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों को अगर माने तो Rakul Preet Singh Marriage फरवरी महीने में हो सकती है। दोनों की शादी फरवरी 2024 में गोवा मैं होने की संभावना है।

रकुल और जैकी दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। दोनों साथ में चुटिया इंजॉय करते रहते हैं। इस समय दोनों थाईलैंड में छुट्टियां स्पेंड कर रहे हैं। वहां से रकुल प्रीत ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि रकुल थाईलैंड में ही अपने बॉयफ्रेंड कि बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


Rakul Preet Singh Love Story

Rakul Preet Singh की  लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। साक्षात्कार के दौरान रकुल प्रीत सिंह ने कभी बताया था , हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन एक दूसरे से कभी बात तक नहीं होती थी। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान किसी कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई थी। वहीं से बातचीत की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को समझने लगे। पहले हम लोग दोस्त बने। और बाद में या दोस्ती प्यार में बदल गया। रकुलप्रीत सिंह  सिंह ने 2021 में जैकी भगनानी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपने प्यार को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था

Rakul Preet Filmy Career

रकुल प्रीत सिंह विभिन्न भाषाओं में अब तक 39 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रकुल अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म दिल्ली से 2009 में की थी ।मूल रूप से तेलुगू हिंदी और तमिल फिल्मों में काम करती रही हैं। वह अपने आगामी प्रोजेक्ट 2000 इंडियन 2 काम कर रहे हैं। यह फिल्म 2024 में रुपए पहले पर्दे पर आपको देखने को मिलेगा। वही आपको बता दें जैकी पैसे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

इसे भी पढ़ें

1-Actress Love Story २०२३ : सबसे चर्चित लव स्टोरी, लाख छुपाओ छुप नहीं सकेगा,राज है इतना गहरा । देखें साल 2023 की बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी ।

2-Saina Nehwal Romance With Husband 2023: साइना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार ,

3-Tripti Dimri Romance With Kartik Aryan in 2024: तृप्ति फिर से आग लगाने को तैयार ,अब कार्तिक के साथ फिल्म “Ashiqui 3” में रोमांस का तड़का लगाएंगी ।

4-Prabhas’ Salaar to release date on Netflix :Good News 2024,ओटीटी पर इस दिन देखें ‘सालार’, जाने कितने करोड़ रुपये में बिके सालारमूवी के अधिकार ?

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular