Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeAutomobile UpdateBajaj pulsar Ns400 price :अबतक की सबसे दमदार इंजन के साथ भारत...

Bajaj pulsar Ns400 price :अबतक की सबसे दमदार इंजन के साथ भारत में लांच हुई Bajaj pulsar Ns 400 ; ₹5000जमा करके बुकिंग कर सकते हैं।

Bajaj Pulsar ns400 price: बजाज ऑटो टू व्हीलर सेगमेंट में भारतीय बाजार में एक अपनी अलग पहचान बन चुकी है। बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कंपनी बजाज पल्सर को एक नए लुक में फिर से बाजार में पेश करने जा रही है। बजाज पल्सर को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसी को देखते हुए एक बार फिर से कंपनी ने इसे नये अवतार के साथ बाजार में उतारने का फैसला किया है।

बजाज ऑटो के द्वारा इसका नाम पल्सर NS400 दिया गया है। अगर आप भी बजाज पल्सर के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं ,तब हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा। यहां इस बाइक से संबंधित लॉन्च डेट से लेकर प्राइस,स्पेसिफिकेशन एवं फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Read More: Bajaj Pulsar NS125 (April 2024): जानिए इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस के बारे में .

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date in India
Bajaj Pulsar NS400 symbolic, from social media

Bajaj pulsar Ns400 Price

Bajaj pulsar Ns400 Price:पल्सर एनएस 400 बाजार में 3 मई 2024 को लॉन्च हो चुकी है । इसकी कीमत इस समय 1.85 लाख रुपए रखी गई है जो काफी कॉम्पिटेटिव है ।इसको बुकिंग करने के लिए आप ₹5000 जमा कर के करा सकते हैं । इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी । पल्सर Ns400 डोमिनार 400 से लगभग 46000 सस्ती है जो काफी हद तक एक कॉम्पिटेटिव प्राइस कहीं जा सकती हैं । यह प्राइस इंट्रोडक्टरी लेवल पर रखा गया है इसे आगे बढ़ाया जा सकता है ।

Bajaj pulsar Ns400 specifications and features:

बजाज पल्सर एनएस 400 अब तक की सबसे दमदार और हैवी बाइक है .  कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक है. इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है । इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन liquid cooled motor  दिया गया है । यह इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है

पल्सर एनएस 100 की हेडलाइट आकर्षक और यूनीक स्टाइल प्रदान करता है । इसके केंद्र में एलइडी प्रोजेक्टर लैंप दिया गया है इसका लुक काफी हद तक स 200 से मिलता जुलता है । इसमें स्पोर्टी रियर व्यू मिरर गोल्डन फिनिश के साथ आप साइड डाइन ( USD)फ्रंट कॉक्स सस्पेंशन स्क्लेप्टेड फ्यूल टैंक इसे और भी सपोर्टि लुक देता है ।

Bajaj pulsar Ns400 Engine specifications:-

 

Engine
373.27 cc
Power
40 PS
Torque
35 Nm
Kerb Weight
174 kg
Brakes
Double Disc
Tyre Type
Tubeless

 

12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली पल्सर एनएस 400 का कुल वजन 174 किलोग्राम है। जो डोमिनार के मुकाबले यह बाइक लगभग 19 किलोग्राम हल्की है । इसकी सीट 805 एमएम की है यानी छोटे कद के लोगों के लिए यह काफी आरामदायक साबित हो सकती है ।

र्फीचर्स के मामले में यह पल्सर की सबसे अच्छी बाइक है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ फुल कलर एलसीडी स्क्रीन है । कंसोल में बार टाइप फ्यूल गेज टेकोमीटर के साथ-साथ गैर पोजीशन इंडिकेटर स्पीड के लिए बड़ा डिस्प्ले और ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा रीड आउट डिस्प्ले मिलता है । कंसोल के दाएं और एक आयताकार आकार का डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले मिलता है। जिसका उपयोग टर्न बाय टर्न नेविगेशन के लिए होता है बाइक में म्यूजिक और लाइफ टाइमर के लिए कंट्रोल भी प्रदान किया गया है ।

Bajaj Pulsar Ns400 Price
Bajaj Pulsar Ns400 Price

Bajaj pulsar Ns400 mileage

Bajaj pulsar Ns400 mileage: मोटरसाइकिल में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और चार राइडिंग मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड  दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 110/70-17 टायर और पीछे की तरफ 140/70-R17 टायर है. इसके सीट की ऊंचाई 805 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है.

बजाज पल्सर एनएस400 का ARAI द्वारा क्लाइमेट माइलेज 30 Kmph का है पर एक्चुअल माइलेज इस Vary कर सकता है । क्योंकि यह claimed माइलेज आइडियल कंडीशन के में लिया जाता है

Bajaj pulsar ns400 top speed

 बजाज पल्सर Ns400 चार कलर ऑप्शंस में आएगी, जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे, मेटालिक पर्ल व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि नई पल्सर 174 किलोग्राम वजन के साथ इसकी टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है. जो कि इस सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है.

Bajaj pulsar ns400 Rivals

इस बाइक को लांच होने के बाद इसकी मुख्य प्रतिस्पर्धा TVS Apache RTR 310,Triumph speed 400 के साथ देखने को मिल सकता है

आपको बता दें कि Bajaj pulsar ns400 की प्री बुकिंग प्रारंभ हो चुका है। बाइक प्रेमी भी इस बाइक की काफी उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बाइक की स्पोर्टी लुक तथा इसमें दिए जाने वाले एडवांस्ड फीचर्स जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी सेटअप एवं अन्य सुविधाएं, डिजाइन एवं फीचर्स दोनों चाहने वालों के लिए इसे आकर्षक विकल्प बनाता है।

Read More :

1- CNG Bike [2024],आ गई Bajaj CNG Bike, माइलेज बढ़ेगा, Tension घटेगा !मिलेगा पेट्रोल की महंगाई से छुटकारा .

2- Hero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र 37 हजार में अपनी पुरानी बाइक को नयी इलेक्ट्रिक बाइक बनायें ,मिलेगा 120 km का धांसू रेंज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular