अमेरिका के पॉपुलर टीवी शो Big Brother Reality Show 2023” में भहरात ने फिर से इतिहार रच दिया है। इसके पहले 2007 में शिल्पा शेट्टी ने इस शो में पार्टिसिपेट किया था । शिल्पा शेट्टी 2007 के विनर बनी थी।
अब 6 वर्ष बाद इतिहास फिर से रिपीट हुआ है। इस बार भारतीय मूल के सिख समुदाय से आने वाले जग बैंस को विजेता घोषित किया गया है ।
Big Brother Reality Show 2023 : के विजेता कौन हैं ?
जग बैंस भातरीय मूल के हैं। वे सिख समुदाय से आते हैं। अमेरिका में ट्रांसपोर्ट का बिजिनेस है। Big Brother Reality Show में जाने वाले पहले अमेरिकी सिख थे। Big Brother Reality Show 2023 रियलिटी सीरीज का 25th सीरीज है।
Big Brother Reality Show 2023: के बारे में
यह शो 100 डेज का होता है। इस शो का फॉर्मेट काफी कुछ ‘Big Boss” से मिलता है। Big Brother Reality Show 2023 के विजेता जग बैंस (25) ने पेशेवर तैराक मैट क्लॉट्ज और डीजे बॉवी जेन को हराकर 100 दिवसीय कार्यक्रम में शीर्ष स्थान हासिल किया
बिग ब्रदर के तरफ से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विजेता की घोषणा धिकारिक हैंडल के द्वारा किया गया । विजेता जग बैंस को 7,50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।
अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें