Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentDream Girl 2 इंतजार ख़त्म आ गया है धमाल मचाने

Dream Girl 2 इंतजार ख़त्म आ गया है धमाल मचाने

Dream Girl 2: अब दर्सकों का इंतजार ख़त्म हो गया है,Dream Girl2 OTT प्लेटफार्म पर धमाल मचाने के लिए आ गया है । यह फिल्म सिनेमा हॉल में तो 25th अगस्त को हिन् रिलीज़ हो गया था लेकिन करीब 02 महीने बाद दर्शकों के मांग पर OTT प्लेटफार्म पर भी 20 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है । इस फिल्म के मुख्य भूमिका में आयुष्मान  खुराना और अनन्या पांडेय हैं।

जब यह फिल्म अगस्त में सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुआ था , तब इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और कमाई की मामले में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गया था । यह फिल्म 2019 में बानी फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है ।

Ananya Pandey & Ayushman Khurana in Dream girl 2
Ananya Pandey & Ayushman Khurana in Dream girl 2,Social media

 

Ananya Pandey का क्या कहना है ?Dream Girl 2: दिलों को धड़काने, मोहल्ले में आग लगाने, आ गई है पूजा

अनन्या पांडेय इस फिल्म के रिलीज़ होने पर काफी उत्साहित हैं, लोगों से फिल्म देखने और एन्जॉय करने के लिए कहा है । उम्मीद है क़ि OTT प्लेटफार्म पर भी दुनिया भर से दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा और अनन्या इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी।

Dream Girl2 के डायरेक्टर राज शांडिल्या  हैं तथा अन्य कलाकारों में अनु कपूर, परेश रावल , विजय राज, राजपाल एवं अन्य कलाकारों ने काम किया है। यह पूर्ण रूप से मनोरंजक एवं पैसा बसूल फिल्म है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular