Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateDiwali Gift : Electric Car Oct 2023,ये हैं 4 सस्ता बेहतरीन ऑप्शन...

Diwali Gift : Electric Car Oct 2023,ये हैं 4 सस्ता बेहतरीन ऑप्शन में ,कार में पेट्रोल भरवाने का जरुरत नहीं

Diwali Gift Electric Car Oct 2023: मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ा है। प्रारम्भ में इलेक्ट्रिक कारें महंगी आती थीं, लेकिन अब कम बजट की इलेक्ट्रिक कार के आने के बाद इनकी डिमांड बढ़ रहा है। तो आईये अगर इस दिवाली मैं कार लेने को सोच रहे हैं तो इन 4 इलेक्ट्रिक कार पर भी एक नजर डालें।

Diwali Gift Electric Car Oct 2023:1/4

इस लिस्ट में पहली Electric Car है एमजी मोटर्स की कॉमेट ईवी (MG Comet EV)।  एमजी कॉमेट ईवी देश की सबसे किफायती 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार है MG Comet EV में कंपनी ने 17.3 kWh के बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है ।इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी IP67 रेटेड है । यानी ये धूल, मिट्टी और पानी तीनों तरह के प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है । जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख .रुपये से शुरू होकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है.

 

MG Comet EV कंपनी का दावा है कि Comet EV को एक महीने तक चलाने का खर्च महज 519 रुपये आता है, बशर्ते इसे एक महीने में 1,000 किलोमीटर चलाया जाए । Comet EV दो और चार सीटर वैरिएंट में आ रहा है ।

Diwali Gift Electric Car Oct 2023
Diwali Gift Electric Car Oct 2023

अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने को सोच रहे हैं तो इसे भी पढ़ें 

Diwali Gift Electric Car 2023:2/4

इलेक्ट्रिक कारों की बात हो और टाटा मोटर्स का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं है। लिस्ट में अगली कार टाटा मोटर्स की टियागो ईवी (Tata Tiago EV) है ।Tiago EV को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है । इसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक शामिल है।टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

चार्जिंग टाइम : टियागो ईवी बेस मॉडल की रेंज 250km और टॉप मॉडल की रेंज 315km है. इसे 15A के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे लगते हैं. वहीं डीसी फास्ट चार्जर से ये महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है ।

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Diwali Gift Electric Car 2023:3/4

इसी क्रम में आप टाटा मोटर्स की टिगोर ईवी (Tigor EV) भी ले सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 26kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है। फुल चार्ज पर इस कार की ड्राइव रेंज 315 किलोमीटर है।टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

चार्जिंग टाइम :Tigor EV को स्टैंडर्ड वॉल चार्जर से 80% तक चार्ज होने में 8.5 घंटे लगते हैं. वहीं 25kW डीसी फास्ट चार्जर से ये मात्र 01 घंटा में फुल चार्ज हो जाता है ।

Tigor EV
Tigor EV

Also Read: Upcoming टाटा 5 Electric Cars ,अपने फीचर्स और रेंज से बनाएगा दीवाना

Diwali Gift Electric Car 2023:4/4

इसी क्रम में अगली कार सिट्रोन ईसी3 इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह भारत में फ्रेंच ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है। इसका सीधे मुकाबला टियागो ईवी से है।

सिट्रोन ईसी3 car
सिट्रोन ईसी3 car

चार्जिंग टाइम : सिट्रोन ईसी3 में 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है।फुल चार्ज होने पर 320 किलोमीटर की रेंज दे सकता है । इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular