Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeNewsIntelligence Bureau Recruitment 2023: IB ACIO के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्दी...

Intelligence Bureau Recruitment 2023: IB ACIO के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें ।

  •  Intelligence Bureau Recruitment 2023: हर भारतीय का एक सपना होता है कि वह खुफिया विभाग में काम कर देश की सेवा करें। खुफिया विभाग इस Intelligence Bureau Recruitment २०२३ के द्वारा आपको देश सेवा के लिए एक मौका दे रहा है । अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है । चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा भी कई तरह की सुविधा दी जाएगी ।
    इंटेलिजेंस ब्यूरो डिपार्मेंट भारत सरकार के अंतर्गत काम करता है।  इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के भर्ती के लिए आज 21 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है । अगर आप भी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से देखें ।

Intelligence Bureau Recruitment 2023 :नोटिफिकेशन जारी

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आज 21 नवंबर 2023 को IB ACIO (सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी) ग्रेड II कार्यकारी अधिकारी के 995 पदों पर भर्ती के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इसे निचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। भारत सरकार द्वारा रोजगार समाचार पात्र में भी प्रकाशन के लिए दिया गया है,देख सकते हैं। इसे आप  (25 नवंबर -01 दिसंबर ) के रोजगार समाचार पत्र में भी देख सकते हैं। निचे इसका लिंक दिया गया है वहां से देख सकते हैं

Intelligence Bureau Recruitment 2023 : रिक्तयों की संख्या

Category                   Vacancy
1) UR                         377
2) EWS                      129
3) OBC                       222
4) SC                         134
5) ST                        133
कुल रिक्तितों की संख्या  – 995

Intelligence Bureau Recruitment 2023 :आवेदन करने की तारीख

आवेदन की प्रक्रिया 25.11.2023 से 15.12.2023 तक होगा ।

  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू – 25.11.2023
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की आखिरी तारीख – 15.12.2023

Intelligence Bureau Recruitment 2023:योग्यता

  • भारत की नागरिकता होना चाहिए ।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है ।
  • उम्र सीमा सामान्य वर्ग —    18 -27 वर्ष
  • उम्र सीमा SC/ST/OBC – नियमानुसार छूट दिया जायेगा ।

Intelligence Bureau Recruitment 2023:आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए www.mha.gov.in और www.ncs.gov.in पर जाएँ
  • रजिस्ट्रेशन के लिए पहले लॉगिन करें
  • सावधानी पूर्वक आवेदन पत्र भरें
  • सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट सबमिट करें
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट अवश्य ले लें

Intelligence Bureau Recruitment 2023:आवेदन शुल्क

  • रिक्रूटमेंट प्रोसेस चार्जेज – Rs 450 .00 सभी उम्मीदवारों के लिए
  • पुरुष उम्मीदवार (UR/EWS/OBC) – Rs 100 .00 अतिरिक्त

Intelligence Bureau Recruitment 2023 :सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा देना होगा, लिखित परीक्षा भी टियर 1 और टियर 2 होगा। लोकहित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को साक्षातकार के लिए बुलाया जायेगा ।

  • टियर 1 परीक्षा
  • टोटल मार्क्स –  100
  • समय –   1 घंटा
  • प्रश्न का पैटर्न – MCQS
  • करंट अफेयर्स  – 20 प्रश्न
  • जनरल स्टडीज – 20 प्रश्न
  • न्यूमेरिकल एप्टीच्यूड – 20 प्रश्न 
  • रीजनिंग / लॉजिकल  एप्टीच्यूड – 20 प्रश्न 
  • इंग्लिश – – 20 प्रश्न 

** सभी प्रश्न का मार्क्स बराबर होगा (01 mark)

टियर II: लिखित परीक्षा

  • कुल समय -01 घंटा
  • Question pattern –  Descriptive type
  • कुल मार्क्स – 50
  • Essay writing – 30  marks
  • English comprehension & precis writing – २० marks

टियर III: साक्षात्कार  – कुल मार्क्स – 100

 

For more vacancy new see

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular