iQOO 12 Launch In India: कंपनी के द्वारा इस फ्लैगशिप फोन को दिसंबर 2024 में भारत में किया जा चुका है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर पर काफी काम किया है के कारण इसमें आपको काफी अच्छी स्पीड मिलती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर का दिया गया है. यह भारत का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SOC प्रोसेसर पर काम करता है.आइए जानते हैं इस फोन मेंआपको क्या-क्या मिलने वाला है ? इस फोन में 2G से लेकर 5G तक का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी अपने कस्टमर से यह भी प्रॉमिस कर रही है कि कंपनी के तरफ से एंड्राइड अपडेट 3 साल के लिए दिया जाएगा तथा सिक्योरिटी अपडेट 4 साल के लिए दिया जायेगा।
Read More : Redmi Note 13 Series जानिए इस बजट फ्रेंडली Attractive फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में .
iQOO 12 Launch In India
कंपनी iQOO 12 फोन को India में 12 दिसंबर 2024 को दो वर्जन (12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ) Launch किया जा चुका है।
iQOO 12 Specifications
अगर आप भी इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना चाहते हैं तब हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहिएगा पार्टी इस फोन के बारे में हरेक चीज की सही-सही जानकारी आपको मिल सके। आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स के बारे में सही-सही जानकारी लेते हैं।
Display
यह फोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले तथा 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 px (FHD+) तथा 453 PPI पिक्सल डेंसिटी है। कुल मिलाकर अगर डिस्प्ले की स्पेसिफिकेशन देखी जाए तो आपको इस फोन में काफी अच्छा डिस्प्ले मिलने जा रहा है।
- Display size – 6.7″
- Refresh rate – 144
- Resolution – 1260 x 2800 Pixel
- Pixel density – 453 PPI
Camera
iQOO 12 ट्रिपल रियर कैमरा (50 MP+50 MP+64 MP) तथा 16 MP का सेल्फी कैमरा से सुसज्जित है.इस फोन का पावरफुल कैमरा फोटोग्राफी की शौक रखने वाले लोगों के लिए काफी सुंदर एहसास कराएगा
Battery
इस फोन में 5000 mAh का लिथियम पॉलीमर बैटरी दिया गया है. जो 120 वॉट, यूएसबी टाइप C, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.इस फोन को 0-50% चार्ज होने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है।
- Rear camera – 50 + 50 + 64 MP
- Front Camera – 16 MP
- Battery – 5000 mAh
- Charging – 120 Watt ,USB Type ‘C’ cable, fast charging
- Charging time 0-50% – 10 mts
Processor
इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC चिपसेट को सपोर्ट करता है. . कुल मिलाकर यह फोन मध्यम रेंज के ऊपर काफी अच्छा फ़ोन होने वाला है ।
IQOO 12 Android Specification |
|
Description
|
Specifications
|
RAM
|
12GB RAM + 256GB स्टोरेज
|
RAM Type
|
16GB RAM + 512GB स्टोरेज
|
Processor
|
Snapdragon 8 Gen 3 SoC
|
Rear Camera
|
50 MP + 50 MP + 64 MP
|
Front Camera
|
16 MP
|
Launch Date IN India
|
12.12.2023
|
Operating System
|
Android v14
|
Display
|
6.78 inches (17.22 cm)
|
Display Type
|
AMOLED
|
Refresh Rate
|
144 Hz
|
Weight
|
198.5 grams
|
Network Support
|
2G -5G
|
VoLTE
|
हाँ
|
Fingerprint Sensor
|
हाँ
|
Sensor Position
|
ऑन स्क्रीन
|
इसे भी पढ़ें: OnePlus 12 And OnePlus 12R: वनप्लस का डबल धमाका! दोनों भारत में लॉन्च, आपके लिए कौन बेहतर?
इस फोन में आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावे लाइट सेंसर,कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप दिया गया है।
iQOO 12 Price In India
फोन दो वेरिएंट (12GB RAM+256GB Storage) तथा (16GB RAM+512GB Storage) मे लॉन्च किया गया है इसकी कीमत इंडिया में इस प्रकार है.
- 12GB RAM+256GB Storage – Rs.52999
- 16GB RAM+512GB Storage – Rs.57999
इसे भी पढ़ें