Lava Blaze 2 5G under 10000 : लावा ने Lava Blaze 2 5G को भारत में लांच कर दिया है । कीमत भी आम आदमी के हिसाब से रखा है । यूँ कहें कि लावा ने आम आदमी को दिवाली का गुफ्त दे दिया है। अगर आप फ़ोन बदलने को सोच रहे है तो लावा भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है । इस खूबसरत फ़ोन को 2 NOV 2023 को रिलीज़ कर दिया गया है
आप इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिएगा, हम आपको इस फ़ोन से सम्बन्धित हरेक चीज विस्तार से बताएंगे । फिर आपको निर्णय लेना आसान हो जायेगा ।
Lava Blaze 2 5G Specifications & features
Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच (IPS LCD) का डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट , 18 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा 50 MP+0.08 MP का देखने को मिलता है। वही सेल्फी अथवा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
अगर इस फोन की प्रोसेसर की बात करें इसमें ओक्टा कोर( Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) जो MediaTek Dimensity 6020 MT6833 चिपसेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित है
इस फोन में आपको एक महंगे फोन की तरह कई सेंसर भी दिया गया है. आपको इस फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ओरिएंट लाइट सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर मिल जाता है.
- सिम – ड्यूल नैनो सिम
- एंड्राइड टाइप – एंड्राइड 13 को स्पोर्ट करता है ।
- डिस्पले – 6.56″
- रेजोलुशन – 720 *1600 पिक्सल (HD +)
- रिफ्रेश रेट – 90 HZ
- RAM – 4/6 GB
- इंटरनल मेमोरी – 128 GB (1 TB तक बढ़ाया जा सकता है)
- प्रोसेसर – Octacore MediaTek Dimensity 6020
- बैटरी – 5,000mAh,18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा ।
- प्राइमरी कैमरा – 50MP
- सेकेंडरी कैमरा – 0.08MP
- फ्रंट सेल्फी कैमरा – 08 MP
किस कलर में Lava Blaze 2 5G under 10000 उपलब्ध है ?
- ग्लास ब्लैक
- ग्लास लैवेंडर
- ग्लास ब्लैक
Lava Blaze 2 5G Price in India (27 March 2024)
Lava Blaze 2 5G फोन बाजार में दो वेरिएंट 4GB + 64GB एवं 6GB + 128GB एवं तीन कलर में उपलब्ध है. इसकी स्टोरेज मेमोरी को 1TB तक एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. कंपनी के तरफ से इस फोन की कीमत बहुत ही काम आम आदमी के पहुंच में रखा गया है.
- Lava Blaze 2 5G (4GB + 64GB) – 9,999 रुपये
- Lava Blaze 2 5G (6GB + 128GB) – 10999 रुपये
Lava Blaze 2 5G कहाँ से खरीदें ?
इस फोन को आप लावा के ई स्टोर से अथवा ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
निष्कर्ष
कम्पनी के अनुसार फोन में एंड्रॉयड 14 का अपडेट भी मिलेगा । इसके अलावे दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिया जायेगा। वैसे देखा जाय तो कम बजट में फीचर्स एक अच्छा विकल्प है।
Must Read
2- Redmi Note 13 Series जानिए इस बजट फ्रेंडली Attractive फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में
3- Poco X6 5G Pro दावेदार! 2024 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन? 5G स्पीड, प्रोफेशनल कैमरा, कमाल की कीमत!