Tecno Spark Go 2024 Specification: मोबाइल कंपनियों मैं बढ़ती स्पर्धा के कारण आज एक अच्छी खबर आई है कि ₹7000 से कम में Tecno Spark Go 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत आम आदमी के पहुंच के अनुसार रखी गई है।आईए देखते हैं इस किफायती Tecno Spark Go 2024 Specification क्या है ?
टेक्नो ने किफायती सेगमेंट के मोबाइल का नाम Tecno Spark Go 2024 रखा है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी, साथ में कई और अच्छे फीचर्स आपको मिलेगा।
कंपनी अभी इस फोन की इंट्रोडक्टरी कीमत 6699 रुपये रखी है। वैसे इस फोन की वास्तविक कीमत (Regular cost) 7499 रुपये होगा। यही इंट्रोडक्टरी कीमत कब तक लागू रहेगा इसके बारे में कंपनी के तरफ से कुछ भी स्पष्ट बताया नहीं गया है। हालांकि कंपनी के द्वारा इस फोन के अलावा दो अन्य वेरिएंट की भी फोन लॉन्च किया गया है इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Tecno Spark Go 2024 Specification
Tecno Spark Go 2024 Specification (Display) डिस्प्ले
इस फोन में 6.6 इंच का एलसीडी HD डिस्प्ले ,90 HZ का रिफ्रेश रेट , तथ रेसोलुशन 720 X 1612,(269 PPI) आपको देखने को मिलेगा। साथ में होंडा स्क्रीन प्रोटक्शन भी मिलने वाला है।
Tecno Spark Go 2024 का प्रोसेसर (Processor)
Tecno Spark Go 2024 को UniSoC T606 चिपसेट और Mali G57 GPU से लैस किया गया है . इस फ़ोन में 3GB RAM और 3GB Extended RAM की सुविधा मिलेगी . जो आपको 6GB RAM का एहसास कराएगा । इसकी स्टोरेज मेमोरी 64GB का होगा साथ में माइक्रो SD कार्ड की सुविधा मिलेगी , जिसके कारण इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 1TB तक यूज क्र सकेंगे ।
Tecno Spark Go 2024 का कैमरा (Camera)
ड्यूल रियर कैमरा आपको देखने को मिलेगा। कैमरा 13 MP का जो f/1।8 अपर्चर के साथ मिलेगा । इसके अलावे AI कैमरा भी मिलाने वाला है । इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा (Front camera) 8MP का मिलेगा । इसके बैक पैनल पर ड्यूल LED फ़्लैश लाइट भी लगाया गया है । इस में आपको Full HD 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी ।
Tecno Spark Go 2024 Specification (Battery) बैटरी
यह फोन आपको 5000 mAh की बैटरी,10 वाट के वायर चार्जिंग सपोर्ट के सपोर्ट के साथ आया है । इसमें चार्जिंग पोर्ट USB Type-C का यूज किया गया है । आपको बेहतर ऑडियो का एक्सपीरियंस देने की लिए DTS ऑडियो का set up दिया गया है । साथ ही यह फ़ोन साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर से सुसज्जित होगा ।
Summary
Tecno Spark Go 2024 Specification’s Summary | |
Description | Tecno Spark Go 2024 Specification |
रैम | 3 GB + 3GB Extended RAM |
इंटरनल स्टोरेज | 64 GB एक्सटेंडेड up to 1 TB |
GPU प्रोसेसर | Unisoc T606, Octa core (1.6 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, हेक्सा कोर ) |
डिस्प्ले स्क्रीन | 6.56 inches, 720×1612 PX (IPS LCD) 269 PPI, 90 Hz रिफ्रेश रेट |
कैमरा | ड्यूल कैमरा रियर 13 MP , 0.08 MP डेप्थ कैमरा ,(Dual LED Flash Light) & फ्रंट सेल्फी कैमरा 8 MP ,Full HD 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा |
बैटरी | 5000 mAh बैटरी |
चार्जर | 10 वाट के वायर चार्जिंग, USB Type-C |
डिस्प्ले रेसोलुशन | 720 X 1612,(269 PPI) |
सिम कार्ड | ड्यूल सिम कार्ड की सुविधा |
कलर ऑप्शन | ग्रेविटी ब्लैक , मिस्ट्री वाइट, मैजिक स्किन & अल्पेन्गलो गोल्ड |
फिंगरप्रिंट सेंसर | साइड में दिया गया है |
Tecno Spark Go 2024 Price in India
अभी इस फोन की कीमत 6699 रुपये रखा गया है । संभव है कुछ दिन बाद इसकी कीमत में 800 रुपये का इजाफा हो सकता है । फिर भी यह फोन 7500 रूपये तक मिल जायेगा ।
निष्कर्ष :– अगर आप लौ बजट के फ़ोन की तलाश में हैं तो यह फ़ोन फीचर्स को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा विकल्प हो सकता है । आप अपने विकल्पों में इसे भी शामिल कर सकते हैं ।
For more update of low budget phone click here