Miss Universe Pageant 2023 : हर बार की तरह इस साल भी Miss Universe Pageant 2023 प्रतियोगिता शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है .देखना दिलचस्प होगा इस बार मिस यूनिवर्स प्रेजेंट 2023 का किताब किसे मिलता है ? इस साल इस प्रतियोगिता में कल 90 देश पार्टिसिपेट कर रहे हैं इंडिया के तरफ से Miss Diva 2023 (Shweta Sharda ) इस साल हिस्सा ले रही हैं.
Miss Universe Pageant 2023 : प्रतियोगिता का आयोजन किस देश में हो रहा है?
मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगिता अल साल्वाडोर देश की राजधानी सैन सल्वाडोर में जोश एडोल्फो एरिना में होने जा रहा है .इस प्रतियोगिता में कुल 13000 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं .
Miss Universe 2023 :Shweta Sharda कौन हैं ?
- श्वेता शारदा मिस डिवा यूनिवर्स २०२३ के विनर हैं
- श्वेता शारदा की उम्र – 22 साल .
- श्वेता शारदा चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.
- श्वेता शारदा की योग्यता – स्नातक (इंदिरा गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी)
- पेशा – मॉडलिंग और डांसिंग
** श्वेता शारदा कई डांस रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं . साथ हो झलक दिखला जा रियलिटी शो में बतौर कोरियोग्राफर इन्हे साइन किया गया है.
- डांस इंडिया डांस (DID0
- डांस प्लस
-
डांस दीवाने
View this post on Instagram
Miss Universe Pageant 2023 : का निर्णय कैसे होगा ?
मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता जीतने के लिए पार्टिसिपेंट को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा. पार्टिसिपेंट को सबसे पहले
- पर्सनल स्टेटमेंट
- इंटरव्यू
- इवनिंग गाउंस प्रतियोगिता
- स्विम बियर में प्रेजेंटेशन देना होगा ।
Miss Universe Pageant 2023 प्रतियोगिता के होस्ट कौन है ?
इस प्रतियोगिता को जिनी माई जेंकिंग्स, मारिया मेनानोस और एक मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे ।
16 नवंबर को नेशनल कॉस्टयूम कंपटीशन हो चुका है .इसे आप मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल यह ट्विटर अकाउंट पर देख सकते हैं .