Tuesday, November 19, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateOla S1X Plus-का महाधमाका Offer 'December to Remember' का लाभ उठाएं और...

Ola S1X Plus-का महाधमाका Offer ‘December to Remember’ का लाभ उठाएं और Excellent रेंज 151 KM का स्कूटर घर लाएं ।

Ola S1X Plus: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। ग्राहक पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत से परेशान होकर इलेक्ट्रिक वाहन में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसी को देखते हुए वाहन बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नई नई कंपनियां आ गई है।

कंपनियों के बीच प्रतिसपर्धा होने के वजह से ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही है।
इसी क्रम में ओला ने अपने आकर्षक स्कूटर Ola S1X Plus पर ईयर एंड ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर ‘December to Remember‘के  टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है. यहाँ हम ऑफर के साथ Ola S1X Plus की Key फीचर्स के बारे में भी बताएंगे ताकि आप इसकी कीमत के साथ-साथ इसके फीचर्स को भी ध्यान में रखते हुए आसानी से निर्णय ले सकें।

यहाँ हम आपको बताते हैं यह स्कूटर कितना खास है आपके लिए। इस महा ऑफर में आपको कितना बचत होने वाला है।
बीते नवंबर महीने में Ola ने अपने दुपहिया वाहन की रिकॉर्ड बिक्री की है।

Ola S1X Plus Specifications
Ola S1X Plus e-Scooter
Social Media

‘December to Remember’ महाऑफर

कम्प्मी ने अपनी लोकप्रिय दुपहिया स्कूटर Ola S1X Plus मॉडल पर ₹20000 की नकद छूट का ऐलान किया है।यह छूट आपको सीमित समय के लिए ही दिया जा रहा है। यह ऑफर ईयर एंड ऑफर के नाम से है तो माना यह जा रहा है कि इस ऑफर का लाभ आप 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं।

ग्राहक इस ऑफर के अलावे सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर ₹5000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
साथ ही 0 % डाउन पेमेंट तथा 6.99% वार्षिक ब्याज दर पर 2099 की मासिक ईएमआई के साथ एक स्कूटर को आप अपने घर ला सकते हैं.

Ola S1X Plus Price In India

Ola S1X Plus Price In India एक्स शोरूम कीमत 109999 रुपए है। इस महाछूट के बाद के बाद इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 89999 रुपए होगा। इसलिए अगर आप भी अपनी गाड़ी बदलने अथवा नई गाड़ी लेने के लिए सोच रहे हैं तो तो आप ओला S1 एक्स प्लस को अपने ऑप्शन में रख सकते हैं।

  • एक्स शोरूम कीमत -109999 रुपए
  • एक्स शोरूम कीमत छूट के साथ – 89999 रुपए

 

Ola S1X Plus Price In India
Ola S1X Plus e-Scooter
Social media

Ola S1X Plus Specifications

किसी भी e-vehicle का मेन कम्पोनेंट बैटरी एवं इसका मोटर होता है। यह स्कूटर 3 KWh की लिथियम आयन बैट्री से सुसज्जित है। इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर का सर्टिफाइड रेंज आपको मिलेगा।

Ola S1X Plus Battery

  • बैटरी – 3KWh
  • टाइप – लिथियम आयन
  • चार्जिंग टाइम  – 7.4 घंटे

Ola S1X Plus Motor

Ola S1X Plus स्कूटर में मोटर 6 किलोवाट पावर का दिया गया है। यह स्कूटर इस पावरफुल मोटर के कारण 3.3 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है हां इसी स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • मोटर का पावर – 06 KW
  • फ्रंट ब्रेक – डिस्क टाइप

Ola S1X Plus Range ,Top Speed and peak Time 

Ola S1X Plus Range ,Top Speed and peak Time बाजार में कई उपलब्ध e-scooter से बेहतर मिलता है ।

  • रेंज – 151 Km/Charge
  • टॉप स्पीड – 90 Km/hr
  • पीक टाइम – 0-40 Km/hr – 3.3 second

Other Features

चार्जिंग  पॉइंट dit दिया गया है
फ़ास्ट  चार्जिंग दिया गया है
मोबाइल   कनेक्टिविटी ब्लूटूथ,वाईफाई
क्लॉक डिजिटल
स्पीडोमीटर डिजिटल
ओडोमीटर डिजिटल

 

ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर 2023 में 30000 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
ओला का मानना है कि लोगों को बेहतर फीचर के साथ सस्ते कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराकर ऑटोमोबाइल मार्केट को ई वाहन की तरफ शिफ्ट किया जा सकता है।

e.vehicle की मार्किट में हिस्सेदारी बढ़ने से पेट्रोल के ऊपर निर्भरता कम होगा साथ हिन् बढ़ते पोल्लुशण से भी छुटकारा मिल सकेगा ।

 

For more update of e-vehicle click

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular