Bajaj Chetak Urbane E-Scooter:बजाज ऑटो ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड कर नई इलेक्ट्रिक स्कूटर घरेलू बाजार में उतार दिया है। बजाज ऑटो चुपके से Bajaj Chetak Urbane E-Scooter नाम से इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। जैसा कि हम सभी जानते हैं बजाज चेतक स्कूटर बजाज की पॉपुलर ब्रांड है। इस ब्रांड को सभी घरों में अच्छी पहुंच है।
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter Design & Feature
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter के लांच होने के बाद Ola और Ather 450 को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। इस नये स्कूटर में पुराने वर्जन की तुलना में 6 बदलाव किए गए हैं। इनमें से कुछ अपग्रेड तथा कुछ डाउनग्रेड किए गए हैं । यह स्कूटर दो वेरिएंट तथा चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
1) Upgrade ( अपग्रेड )
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिल रहा है वह वह इसका रेंज है। कंपनी के अनुसार बजाज चेतक अर्बन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद 113 किलोमीटर का आनंददायक सफर पूरा हो सकता है। जबकि इसके प्रीमियम वेरिएंट में यह रेंज 108 किलोमीटर का मिलेगा। बैटरी प्रीमियम वेरिएंट की तरह 2.88 KWH का बैटरी दिया गया है।
- Bajaj Chetak Urbane Std – रेंज – 113 KM (ARAI प्रमाणित)
- Bajaj Chetak Urbane Std – बैटरी – 2.88 KWH
- Bajaj Chetak Urbane Tecpack – रेंज – 113 KM (IDC प्रमाणित)
- Bajaj Chetak Urbane Tecpack – बैटरी – 2.8 KWH
2.Downgrade (डाउन ग्रेड)
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter में दूसरा सबसे बड़ा बदलाव इसकी चार्जिंग टाइम में किया गया है। इसके पुराने वेरिएंट में चार्जिंग टाइम 3 घंटे 50 मिनट का था जो इस नए वेरिएंट में एक घंटा बढ़कर 4 घंटे 50 मिनट का हो जाएगा। पुराने वेरिएंट में 800 वाट का ऑन बोर्ड चार्जर मिलता था जबकि नए वेरिएंट में 650 वाट का ऑफ बोर्ड चार्जर दिया गया है। इसी कारण से इसकी चार्जिंग टाइम पुराने वेरिएंट की तुलना में एक घंटा ज्यादा हो जाएगा।
- चार्जिंग टाइम – 4 घंटे 50 मिनट ( बेस वैरिएंट और प्रीमियम वैरिएंट )
- चार्जर – 650 वाट (Off board)
3. braking system (ब्रैकिंग सिस्टम)
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter के बेस वेरिएंट के दोनों पहिए में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही ड्रम ब्रेक के साथ कांबी ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है।जबकि इसके प्रीमियम वर्जन में आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक पीछे में ड्रम ब्रेक दिया गया है
- Bajaj Chetak Urbane Std (Front Wheel) – ड्रम ब्रेक
- Bajaj Chetak Urbane Std (Rear Wheel) – ड्रम ब्रेक
- Bajaj Chetak Urbane Tecpack ((Front Wheel) – डिस्क ब्रेक
- Bajaj Chetak Urbane Tecpack ((Rear Wheel) – डिस्क ब्रेक
4.Bajaj Chetak Urbane Std Speed (गति)
कंपनी ने Bajaj Chetak Urbane E-Scooter की बेस् वेरिएंट की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा का दबा किया है। इस वेरिएंट में सिर्फ एक राइडिंग मोड इको दिया गया है। इसके अलावे फीचर्स में बदलाव करते हुए लिमिटेड अप कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा।
- Bajaj Chetak Urbane Std – टॉप स्पीड़ – 63KM/HR
- Eco राइडिंग मोड
- लिमिटेड अप्प कनेक्टिविटी
5.Bajaj Chetak Tecpack Speed (गति)
बजाज चेतक के नए प्रीमियम वर्जन टेकपैक में इसके बेस् वर्जन की तुलना में राइडिंग मोड एक ज्यादा दिया गया है। कुल इसमें आपको दो राइडिंग मोड मिलेगा। पहला Eco मोड़ और दूसरा (Support) सपोर्ट मोड दिया गया है। सबसे खास बात है कि इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले टेक पैक वेरिएंट में रिवर्स मोड हील होल्ड एसिस्ट के अलावा कंप्लीट अप कनेक्टिविटी मिलेगा। क्योंकि इसके बेस वेरिएंट में लिमिटेड अप कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
- Bajaj Chetak Urbane Tecpack – टॉप स्पीड़ – 73KM/Hr
- Eco राइडिंग मोड
- Support राइडिंग मोड
- रिवर्स मोड
- हील होल्ड असिस्ट
- कम्पलीट अप्प कनेक्टिविटी
6. Bajaj Chetak urban Features
इस नई-नई बजाज चेतक अर्बन के दोनों वेरिएंट में राउंड शेप एलसीडी सैटेलाइट, ip67 पानी और धूल प्रतिरोध, जिओ फेंसिंग और कप का सहित कुछ विशेषताएं हैं जो 30 मीटर के दायरे में आपका स्कूटर को पता लगाने में मदद करेगा। साथी डेढ़ मीटर की दूरी पर आप स्कूटर को रिमोट से भी स्टार्ट कर सकते हैं।
उपरोक्त बदलाव के अलावा पुराने वेरिएंट की तुलना में नए वेरिएंट में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। हमें वेरिएंट की तरह ही 12 इंच के इस नए वेरिएंट में भी दिया गया है। ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है।
Bajaj Chetak urban Price
Bajaj Chetak Urbane E-Scooter की बेस् वेरिएंट की Price (एक्स शोरूम कीमत) 115000 है तथा इसके प्रीमियम वर्जन की कीमत 121000 रखा गया है। दोनों कीमत एक्स शोरूम दिया गया है ।
- Bajaj Chetak Urban Std – 115000 लाख
- Bajaj Chetak Urban Tecpack – 121000 lakh
** ऊपर में दिया गया कीमत X- शो रूम कीमत है
अगर आप नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना में हैं तो बजाज चेतक अर्बन एक वेहतर विकल्प हो सकता है
E-Scooter के अपडेट के लिए क्लिक करें