Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentRashmika Mandana Hit Movie: Beautiful रश्मिका मंदाना की 8 फ़िल्में जो पहला...

Rashmika Mandana Hit Movie: Beautiful रश्मिका मंदाना की 8 फ़िल्में जो पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट दी थी,देखें एनिमल का कौन स्थान है ?

Rashmika Mandana Hit Movie : Rashmika सुप्रसिद्ध जाने-माने एक सफल अभिनेत्री हैं। इन्होंने अब तक कई भाषाओं में काम किया है। Rashmika Mandana अभी तक तमिल कनाडा तेलुगू तथा हिंदी भाषा में कई फिल्में कर चुकी है। अभी हाल ही में रणबीर कपूर के साथ हिंदी फिल्म एनिमल रिलीज हुई है।

वैसे तो रश्मिका के कई फिल्म 1st day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तहलका मचा चुका है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन में एनिमल फिल्म सबसे टॉप पर है।तो आईए देखते हैं रश्मिका के कौन-कौन फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन में गदर काट चुकी है.

Rashmika Mandana 8 Hit Movies

Rashmika Mandana Hit Movie : एनिमल (Animal) 1/8 

Rashmika Mandana Hit Movie
Ranbir-Rashmika ,Social media

रणबीर कपूर के साथ रश्मिका की अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म एनिमल बॉक्स फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सबसे टॉप पर है। एनिमल की फर्स्ट डे की कमाई 63.8 करोड़ रूपया है। इस फिल्म में रश्मिका और रणवीर ने शानदार अभिनय किया है। Rashmika ने कई बोल्ड सीन भी इस फिल्म में दी है । रश्मिका ने इस फिल्म में किसिंग scene नहीं करने का खुद से बड़ा तोड़ दिया ।

सरिलेरु नीकेवरू (Sarileru Neekevvaru) 2/8 

रश्मिका की दूसरी टॉप ओपनर मूवी सरीलेरू नीकेवरु है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में महेश और रश्मिका मंडाना को लेकर बनाई गई थी। इस फिल्म के फर्स्ट डे की कमाई 45.7 करोड़ की है। इस फिल्म के बाद रश्मिका का लोकप्रियता का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया था ।

Sarileru Neekevvaru
महेश बाबू और रश्मिका
Google

Rashmika Mandana Hit Movie : पुष्पा (Pushpa) 3/8 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका की मूवी पुष्पा इस हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जिसने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से 45.45 करोड़ की कमाई की थी। पुष्पा फिल्म रश्मिका की सुपर हिट फिल्म थी ।

Rashmika Mandana Hit Movie
Rashmika Mandana Hit Movie Pushpa

Rashmika Mandana Hit Movie : वरिसु (Varisu) 4/8 

थलापति विजय के साथ रश्मिका मंदांना की बनी तेलुगु फिल्म वरिसू नेवी पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था। इस फिल्म की 1st डे घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.5 करोड़ की थी। इस फिल्म को तेलुगू और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया था। यह टॉप 1st डे कलेक्शन के मामले में चौथी फिल्म थी । इस फिल्म में भी रश्मिका के अभिनय को सराहा गया  था ।

Rashmika Mandana Hit Movie
Rashmika Mandana Hit Movie,Varisu

Rashmika Mandana Hit Movie : पोगारु (Pogaru) 5/8

ध्रुव सरजा और रश्मिका की कनाडा फिल्म पोगरू रिलीज होने के बाद फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.25 करोड़ रूपया था .यह रश्मिका की करियर की टॉप 5th फर्स्ट डे कलेक्शन मूवी बनी।

Rashmika Mandana Hit Movie
Rashmika Mandana Hit Movie,Pogaru,Social media

भीष्म (Bheeshma) 6/8

रश्मिका की छठी सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली मूवी भीष्म था। यह फिल्म सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज हुआ था। नितिन तथा रश्मिका दोनों को लेकर बनी फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन 9.5 करोड रुपए का था।

Rashmika Mandana Hit Movie,Bheeshma
Rashmika Mandana Hit Movie,Bheeshma

गीता गोविंदम (Geetha Govindam) 7/8

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर बानी फिल्म गीता गोविंदम  ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर  6.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी । पहले सिर्फ तेलगु भाषा में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसे बाद में हिंदी में दुब कर रिलीज़ किया गया था . यह फिल्म रश्मिका के करीयर की 1st डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के मामले में 7th फिल्म बनी ।

Rashmika Mandana Hit Movie,Geetha Govindam
Rashmika Mandana Hit Movie,Geetha Govindam

सीता रामम (Sita Ramam) 8/8

सीता रामम “दलक्वीर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना ” को लेकर बानी फील रश्मिका के करियर की 8th सबसे सफल मूवी  है जिसका 1st बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन 3.05 करोड़ का है ।

मनोरंजन को अन्य फिल्मो के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular