Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeGadgetsOnePlus 12 Launch date , Price In India : 2024 में आ...

OnePlus 12 Launch date , Price In India : 2024 में आ रहा है OnePlus का तेज तर्रार फ़ोन, खूबसूरत फीचर्स के साथ

OnePlus 12 Launch date , Price In India : भारत की आबादी को देखते हुए भारतीय बाजार में मोबाइल की बहुत बड़ी डिमांड है। मोबाइल बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों के लिए नए-नए फीचर्स के साथ मोबाइल भारतीय बाजार में लांच करती रहती है। इसी क्रम में वनप्लस अपनी नई मोबाइल OnePlus 12 बेहद खूबसूरत फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में Launch करने जा रही है।

चीन में OnePlus 12 Launch date  5 दिसंबर को है। कंपनी ने अपने कुछ खास फीचर्स को पहले ही डिस्क्लोज कर दिया है। इन फीचर्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि OnePlus 12, OnePlus 11 की तुलना में महंगा हो सकता है।
OnePlus 12 में कंपनी ने चार बड़े बदलाव किए हैं। आईए जानते हैं वह कौन 4 बदलाव है जिसके कारण ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं OnePlus 12 Launch date , Price In India के बारे में ।

OnePlus 12 Launch date In India

कंपनी के सूत्रों के अनुसार OnePlus 12 Launch date भारतीय बाजार में 23 या 24 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। लांच होने के बाद आप इस फोन को वनप्लस के ऑफिशल साइट अथवा अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

OnePlus 12 Launch date , Price In India
OnePlus 12 Upcoming

OnePlus 12 : खास फीचर्स 

कैमरा (Camera)

कंपनी की जानकारी के अनुसार वनप्लस 12 के कैमरा का सेटअप काफी कुछ वनप्लस ओपन की तरह होने वाला है।  वनप्लस ओपन कंपनी की सबसे महंगी फोन है। इस फोन की कीमत भारत में 139999 रुपया है। कंपनी पहले ही बता चुकी है की OnePlus 12 एनहैंस्ड कैपेबिलिटी के साथ बाजार में आ रही है. इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि कीमत इसकी कुछ ज्यादा होने वाला है।

वायरलेस चार्जिंग की सुविधा (Wireless Charging)

कंपनी ने पहले वनप्लस ओपन में यह सुविधा दिया था. बाद में इसकी कीमत के वजह से इस सुविधा को हटा दिया था. इसके बाद कंपनी को काफी क्रिटिसाइज किया गया था. इसके बाद वनप्लस 8 प्रो में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी थी. लेकिन वनप्लस 11 से इस फीचर को समाप्त कर दिया गया था। अब पुनः वनप्लस 12 में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा आपको मिलेगा। जाहिर सी बात है जब वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी तो इसकी कीमत भी ग्राहकों को ही चुकाना पड़ेगा।

डिस्प्ले (Display)

वनप्लस 12 का डिस्प्ले काफी अच्छा होने वाला है। इस फोन के डिस्प्ले में रेन वाटर टच टेक्नोलॉजी दिया गया है। आप इस फोन को गीले होने के बाद भी ऑपरेट कर सकते हैं। यह फीचर सबसे पहले OnePlus Ace 2 Pro में दिया गया था। साथ ही इस फोन में 4500 Nits की पिक ब्राइटनेस भी मिलेगी । इसके कारण इस फोन को आप धूप में भी ऑपरेट कर सकते हैं। यह फोन धूप और बारिश दोनों में यूज किया जा सकता है . फिर इसकी कीमत भी आपको देनी होगी।

प्रोसेसर  (Processor)

कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि OnePlus 12 फ़ोन का प्रोसेसर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर सबसे लेटेस्ट एवं पावरफुल है। सम्भव है कि कम्पनी इसके लिए कुछ कीमत कस्टमर से ले ।

OnePlus 12 Price In India

कंपनी ने वनप्लस 11 फोन को भारतीय बाजार में 56999 मैं उतरा था .उम्मीद है कि OnePlus 12 Price In India  की कीमत 60000 रुपया के आसपास हो सकता है। लेकिन कंपनी आपको तमाम तरह की सुविधा दे रही है तो ₹4000 अतिरिक्त जेव ढीली करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। वैसे कुल मिलाकर या फोन आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होने वाला है।

अभी इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है , जैसे ही पता चलेगा आपको बताएंगे । इसलिए हमारे नोटिफिकेशन को on कर दें ताकि आपको तुरंत पता लग सके ।

मोबाइल के बारे अपडेट के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular