Oppo A59 5G Price in India: मोबाइल कंपनियों मैं बढ़ती स्पर्धा का सीधा लाभ उपभोक्ता को मिल रहा है । भारत मोबाइल का बहुत बड़ा बाजार है । इसे देखते हुए सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटिटिव प्राइस में बाजार में ला रही है ।
लगता है। ओप्पो एक बार फिर भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है . इसने किफायती दाम में अच्छे फीचर की फ़ोन लाने का एलान कर दिया है . यह फोन Oppo A59 5G है जो भारतीय बाजार में शीघ्र आने जा रहा है। ओप्पो ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी कर दिया है ।
Oppo A59 5G Launch date in India
कम्पनी के तरफ से ऑफिसियल कोई डेट नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार 20 जनबरी के बाद लांच हो सकता है ।
Oppo A59 5G Features
BIS और अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग के बाद फोन के key स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। इसके मुताविक यह ओप्पो A58 का सक्सेसर होगा । ओप्पो के तरफ से ‘X’ पर Oppo A59 5G का टीजर जारी किया गया है । यह फोन दो वर्जन 4GB RAM तथा स्टोरेज 128GB एवं 6GB RAM एवं स्टोरेज 128GB का होगा । इसमें कलर ऑप्शन भी आपको दो मिलने वाला है ।
Prepare for the reveal of the OPPO A59 5G, designed to steal the spotlight with its unique and elegant design!
Coming Soon! pic.twitter.com/Xhr3OPQMQe
— OPPO India (@OPPOIndia) December 20, 2023
Oppo A59 5G Processor and software
इस फ़ोन का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6020 SoC का चिपसेट से लैस होगी। इसका एंड्रॉयड 13 कलर OS 13.1 का सपोर्ट होगा ।
- MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट
- एंड्रॉयड 13 कलर OS 13.1
Oppo A59 5G Display
फोने का डिस्प्ले LCD नोच ,साइज 6.56 इंच (166.654 mm) मिलने की संभावना है ।
- डिस्प्ले साइज – 6.56 inch
- रिफ्रेश रेट – 90 Hz
Oppo A59 5G Battery
इस फ़ोन के साथ आपको 5000mAh का पावरफुल बैटरी दिया जायेगा के साथ 33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ो का बजन भी 187 ग्राम लाइट वेट का होगा ।
- बैटरी पावर – 5000 mAh
- चार्जिंग – 33 वाट (Fast charging)
- मोबाइल का बजन – 187 gram
- थिकनेस – 8.12 mm
Oppo A59 5G Camera
इस फोन के साथ आपको रियर साइड में ड्यूल कैमरा (13 MP+2 MP) मिलनेवाला है साथ में LED फ़्लैश भी मिलेगा । फ्रंट कैमरा 8 MP का मिलने वाला है ।
- प्राइमरी कैमरा -13 मेगापिक्सेल
- सेकेंडरी कैमरा – 2 मेगापिक्सेल
- सेल्फी कैमरा – 8 मेगापिक्सेल
Oppo A59 5G colour
यह फ़ोन 2 कलर में उपलब्ध होगा ।
- स्टारी ब्लैक (starry black)
- सिल्क गोल्ड (silk gold)
Oppo A59 5G Price in India
इस फोन को दो वैरिएंट में लांच करने की योजना है । कम्पनीके तरफ से ऑफिशियली कीमत के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन जानकरी के अनुसार Oppo A59 5G Price in India इस प्रकार हो सकता है ।
- 4GB RAM + 128GB – 14,999 रुपये
- 6GB RAM + 128GB – 16,999 रुपये
अगर आप भी 15000 के आस-आस की फोन लेने का मन बना रहे है तो इस फोन को अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं
** अभी फोन लांच नहीं हुआ है, जो भी इस फोन के बारे में ऊपर बताया गया है उसमे परिवर्तन सम्भान है ।
यह भी पढ़ें
1-OnePlus 12 Launch date , Price In India : 2024 में आ रहा है OnePlus का तेज तर्रार फ़ोन, खूबसूरत फीचर्स के साथ
2-VIVO Launched Y100i Smart Phone : वीवो कंपनी ने अपने ‘y’ सीरीज के Y100i फ़ोन को चुपके से लांच कर दिया सबसे धांसू फ़ोन , ख़ूबसूरत डिज़ाइन एवं स्पेसिफिकेशन के साथ ,अब होगी सभी फ़ोन की छुट्टी
3-Lava Blaze 2 5G under 10000: भारत में लांच,Lava ने दिया दिवाली गिफ्ट,50 MP कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ