Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeEntertainmentParineeti Chopra Birthday 2023: परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर पति राघव चड्ढा...

Parineeti Chopra Birthday 2023: परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर पति राघव चड्ढा ने किया खास अंदाज में विश, पोस्ट कर लिखा —

Parineeti Chopra Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का आज जन्मदिन हैं । इस मौके पर उनके पति राघव चड्ढा ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। अभी कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी हुई है । साथ ही राघव ने अपनी वाइफ के साथ काफी सारी अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं ।

 पति राघव चड्ढा ने Parineeti Chopra Birthday पर किया खास अंदाज में विश

राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरी लाइफ को रोशन कर देती हो, पारू! आपकी बस एक मुस्कान मेरी अस्त-व्यस्त लाइफ को भी बेहतरीन बना सकती है, आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियां लाए हो । इस खास दिन पर मैं उस बेस्ट महिला के बर्थडे का जश्न मनाना चाहता हूं जो आप हैं । इन फोटोज में हंसी, प्यार और बेस्ट मोमेंट हैं… जैसे कि हमारे पहले साल के ये खूबसूरत पल । जन्मदिन मुबारक हो वाइफ. 

Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

 

22 अक्टूबर 1988 के दिन अंबाला में Parineeti Chopraका जन्म हुआ था । एक्ट्रेस 35 साल की हो गई हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस पहला 35 वां बर्थडे अपने पति राघव चड्ढा के साथ मना रही हैं । बता दें कि परिणीति और राघव ने अपनी शादी और उससे जुड़े सभी फंक्शन्स को बेहद प्राइवेट रखा था । किसी को भी शादी की क्लिप्स या फोटोज क्लिक करने की इजाजत नहीं थी । हालांकि शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें पोस्ट की थीं ।

Parineeti Chopraऔर राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में एक खूबसूरत समारोह में सात फेरे लिए थे. परिणीति अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा ​​के बेज कलर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, साथ ही उतने ही खूबसूरत गहने भी थे जो उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहे थे ।

Also Read: Beauty Khan Income 2024: गजब , करोड़पति Beauty खान सोशल मीडिया को पैसे छापने की मशीन बना दिया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular