Rashmika डीपफेक वायरल वीडियो: हम सभी जानते हैं की रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश हैं । बॉलीवुड एक्ट्रेस की वायरल वीडियो पर पुरे देश भर से कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है । क्या यह सही है कि इस वायरल वीडियो में AI का रोल है ?
इस डीपफके वीडियो को ट्वीट करते हुए रिसर्चर अभिषेक ने कहा है की टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। AI टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हुए रश्मिका का हेड ओरिजनल वीडियो में ऐड किया गया है । इस प्रकार के आचरण को तुरंत रोका जाना चाहिए ।
information https://t.co/WHk5rxsNYj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)November 5, 2023
The first video which is original and the second video which is #deepfake.
A deepfake video was going viral on SM in which#RashmikaMandanna‘s face was edited.
AI is dangerous! Be safe girls!
.
.
.
.
.
.#RashmikaMandannahot #DelhiNCR #viralvideo… pic.twitter.com/HNvqYMDsTe
फेक vs ओरिजिनल
— Priya Sarkar (@QueenPinkSoul69) November 6, 2023
Rashmika डीपफेक वायरल वीडियो:रश्मिका की प्रतिक्रिया क्या है ?
Rashmika डीपफेक वायरल वीडियो पर ट्विटर पर लिखी हैं, की इस प्रकार के फेक वीडियो को देखकर काफी दुःख होता है। हालाँकि मुझे कई लोगों का सपोर्ट मिल रहा है । उन्होंने आगे लिखा है कि अगर मैं स्कूल में होती और इस तरह का वीडियो आ जाता तो मैं क्या करती ?
Rashmika डीपफेक वायरल वीडियो:फेक वीडियो कैसेपहचाने
- आँख की मूवमेंट को देखें , फेक वीडियो में यह अस्वाभाविक लगेगा ।
- पलकम झपकने के दर पर गौर करें।
- क्या मुस्कान स्वाभाविक है?
चहरे के भहव पर गौर करें। क्या चहरे के भाव बोले गए शब्दों से मेल खाता है ?
- क्या सर और शरीर का मूवमेंट स्वाभाविक है ?
फेक वीडियो पहचानने के लिए आवश्यक टूल्स
- AI पर आधारित टूल्स को इस्तेमाल कर शामे वोडो की पहचान कर सकते हैं। इस टूल को माइक्रोसॉफ्ट ने फेस फोरेंसिक ++ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया है।
- ब्राउज़र प्लग इन, रियलिटी डिफेंडर प्लग इन AI फॉउंडशन ने तैयार किया है । इसके अलावे सर्फसेफ से भी चेक कर सकते है
- स्टार्टअप : कई स्टार्टअप है जो फेक कंटेंट को पहचानने में मदद कर रहा है , जैसे -“OARO” .
सलाह :–
एक जिम्मेदार वेब साइट के कारण मैं आप सभी को सलाह देना चाहता हूँ कि किसी भी सनसनी फ़ैलाने वाले वीडियो को बिना तफ्तीश किये फॉरवर्ड न करें । इससे लोगों की भावना को ठेस पहुँचती है । टेक्नोलॉजी का सही दिशा में इस्तेमाल होना चाहिए ।