Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentTamannaah Bhatia-Vijay Verma क्या खुशखबरी देने वाले हैं, कब करेंगे शादी ?एक्ट्रेस...

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma क्या खुशखबरी देने वाले हैं, कब करेंगे शादी ?एक्ट्रेस के ऊपर परिवार का दबाब ।

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma :– बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर आ रही है,बॉलीवुड में शादी का सिलसिला कियारा आडवाणी से जो शुरू हुआ था .अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कियारा आडवाणी के बाद परिणति चोपड़ा की शादी हो चुकी है उसके बाद आमिर खान की बेटी इरा खान की बेटी की शादी जनवरी में होने वाली
है । इसी क्रम में तमन्ना भाटिया की भी शादी की खबरें आ रही है हालांकि तमन्ना भाटिया के तरफ से अभी इसे कंफर्म होना बाकी है

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma क्या शादी करने वाले हैं ?

लेकिन ऐसा माना जा रहा है की तमन्ना भाटिया शीघ्र शादी कर सकती हैं । जब से यह यह खबर उनके फैंस के बीच पहुंचा है तभी से उनके फैंस इस खबर की कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं Tamannaah Bhatia-Vijay Verma  को लम्बे समय से डेट कर रही हैं ।

Tamanna Bhatia
Tamanna Bhatia,Actress
Social media

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को साथ में कई मौकों पर देखा गया है अभी हाल में दिवाली की कई पार्टियों में भी दोनों साथ-साथ दिखाई दिए इससे कयास लगाया जा रहा है कि दोनों शीघ्र शादी कर सकते हैं ।
तेलुगु वन न्यूज़ की खबरों के आधार पर तमन्ना और विजय वर्मा शादी के लिए काफी सीरियस हैं ।वैसे भी तमन्ना की उम्र 30 साल हो चुकी है । तमन्ना के ऊपर परिवार वालों का शादी के लिए काफी दबाव है । सूत्रों के अनुसार Tamannaah Bhatia-Vijay Verma अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए  हुए शादी की मंजिल तक ले जाने के लिए काफी गंभीर हैं । हो सकता है कि बॉलीवुड में फिर से शीघ्र शहनाई बजेगी ।

बॉलीवुड गलियारे में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों की अफेयर की चर्चा  लम्बे समय से हो रही है । दोनों ने वेब स्टोरीज “Love storires  2” में साथ काम किया हैं ।। इस सीरीज में कई बोल्ड सीन दोनों ने दिए हैं। इसके बाद दोनों के रिश्ते पर पर ज्यादा बात-चीत  होने लगी।

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma
Tamanna and Vijay
Google

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma दोनों साउथ की सुपरस्टार रही है .तमन्ना भाटिया साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की भी फिल्में करती है . तमन्ना अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। तमन्ना साउथ की तो सक्सेसफुल एक्ट्रेस थी। बॉलीवुड में भी कई सफल फिल्में दे चुकी है।

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma का कैरियर 

विजय वर्मा ने अपनी करियर की शुरुआत 2008 से की थी .प्रारंभ में शॉर्ट फिल्म म्यूजिक ,वीडियो तथा टीवी में भी काम किया आज विजय वर्मा फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कलाकार हैं।उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक में भी शानदार अभिनय किया था। मंटो फिल्म में भी विजय वर्मा नजर आए थे। लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें जो शोहरत मिली 2019 में फिल्म गली बॉयज इस फिल्म से विजय वर्मा ने अपने एक्टिंग के झंडा गाड़ दिए और कई अवार्ड अपने नाम कर लिए।

 

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular