Yakuza Karishma Electric Car: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की काफी बड़ी संभावनाएं हैं ऑटोमोबाइल का बहुत बड़ा बाजार है। इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां तरह-तरह के प्रयोग करती रहती है। मार्केट में प्रतिस्पर्धा होने के कारण कंपनियां प्रयास करती है कि लोगों तक कम कीमत में अच्छे फीचर्स की गाड़ी पहुंचाई जाए। धीरे-धीरे लोगों का रुझान अब पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ हो रहा है।
अभी तक खास तौर पर फोर व्हीलर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग खरीदने में संकोच कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के सिरसा में स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी याकुजा सबसे सस्ती कार Yakuza Karishma Electric Car को मार्केट में उतार दिया है। यह कार टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कर से भी सस्ती है।यह इलेक्ट्रिक कार 3 सीटर है इसमें तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Yakuza Karishma Electric Car Features
Yakuza Karishma कार में जरूरत के सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की डिजाइन देखने में काफी आकर्षक लगता है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेड लैंप,एलइडी फोग लाइट, कनेक्टेड LED टेल लैंप ,पावर विंडो ,एलईडी डीआरएलएस। इस गाड़ी में आपको सनरूफ का आनंद मिलेगा। इसके अलावा पुश स्टार्ट स्टॉप बटन ,ब्लोअर इंस्ट्रूमेंट, डिस्प्ले रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे आकर्षक फीचर्स आपको मिलेगा।
Yakuza Karishma Electric Car Specification
इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी का बेहद अहम रोल है। इस गाड़ी में आपको 60 वोल्ट 42 ah की बैटरी मिलेगाl बैटरी की चार्जिंग टाइम 0 से 100% तक पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है l इस कार की रेंज की बात करें तो यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस गाड़ी के टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे का होगा । इस कार में एयर कंडीशन (AC) नहीं दिया गया है , लेकिन एयर ब्लोअर मिलेगा ।
Yakuza Karishma Electric Car Specification | |
Name | Yakuza Karishma |
Fuel | Electric |
Battery | 60 Volt 42 Ah |
Charging Time | 6-7 hrs |
Range | 50-60 Km |
Features | LED Gead & Tail Lamp, Digital Instrument cluster,LED DRLS,Fog Light etc |
Start/Stop push button. | Yes |
Rear view camera. | Yes |
Infotainment system. | Yes |
Ventilated roof. | Yes |
Comfortable seats | Yes |
Air blower. | Yes |
Alloy wheels | Yes |
DRL LED lights | Yes |
Stylish Grill | Yes |
Power Windows | Yes |
AC | No |
Yakuza Karishma Electric Car price
Yakuza Karishma Electric Car price करीब 1.75 लाख रहने का अनुमान है । इसकी बुकिंग आप याकुजा के ऑफिसियल साइट पर जाकर कर सकते हैं ।
कुल मिलाकर यह गाड़ी शहर के अंदर उपयोग करने के लिए बेहद उपयुक्त है। शहर के अंदर दिन प्रतिदिन पॉल्यूशन की गंभीर समस्या होते जा रहा है। इस प्रकार की गाड़ी के उपयोग करने से पॉल्यूशन भी घटेगा। यह गाड़ी देखने में टाटा नैनो से भी छोटी है।
Yakuza Karishma Online Booking
- Yakuza Karishma Online Booking करने के लिए सबसे पहले कम्पनी की ऑफिसियल साइट https://www.yakuzaev.com पर जायें ।
- बुक ऑनलाइन पर क्लिक करें ।
- आपके सामने बुकिंग फॉर्म खुलकर आ जायेगा , इसमें मांगे गए सभी विवरण को भर दें ।
- “Confirm Booking” पर क्लिक करें ।
- आपको मेल के द्वारा आपकी बुकिंग कम्पनी के द्वारा कन्फर्म कर दिया जायेगा
इसे भी पढ़ें : –Tata Curvy : Affordable Price And Excellent Feature के साथ 2023 के अंत तक भारतीय बाजार मे
FAQS
1- याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड कितनी है ?
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 60-70 KMPH है।
2-याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की रेंज कितनी है ?
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की रेंज 50-60 km है
3- याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार में कितने लोग बैठ सकेंगे ?
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार 3-Seater कार है , इसमें 03 लोग बैठ सकेंगे .
4- याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कैपेसिटी कितनी है ?
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कैपेसिटी 60 Volt 42 Ah है ।
5-याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की चार्जिंग समय कितना है ?
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की चार्जिंग समय 6-7 घंटा है ?