Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeNewsग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन :वर्ल्ड कप 2023,क्या कहेंगे 201 रनो की...

ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन :वर्ल्ड कप 2023,क्या कहेंगे 201 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर ?

ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन वर्ल्ड कप 2023:अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए मैच में काम से कम ग्लेन मैक्सवेल के को देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा था।

ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन : बैटिंग परफॉरमेंस

91 रन पर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत की बिल्कुल उम्मीद नहीं रही होगी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान की उम्मीद पर पानी फेर दिया। उन्होंने नाबाद 201 रनो की ताबड़ तोड़ पारी खेली ।

मैक्सवेल के 201 रनों की पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल है । मैक्सवेल की पारी से कल ऐसा ही लग रहा था ,जैसे रनों की आतिशवाजी हो रही है । इसके पहले  इसी वर्ल्ड  कप में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। तभी तो ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन कहा जा रहा है।

ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन
GLAIN MAXWELL
SOCIAL MEDIA

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच कल वानखेड़े स्टेडियम में जो मैच खेला गया वह इतिहास में काफी दिनों तक फैंस को याद रहेगा।
ग्लेन मैक्सवेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि अगर आपके इरादे मजबूत है ,तो कुछ भी असंभव नहीं है ।सब कुछ किया जा सकता है ।
पैर में जकड़न आने के बावजूद भी ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।और उनके इस प्रदर्शन को देखकर इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों को  सतर्क हो जाना चाहिए । यह जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम की इच्छा शक्ति को और दृढ करेगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जुझारू टीम है।अपने जुझारूपन के लिए प्रसिद्ध है।और इसी का नतीजा है कि कल असंभव लगने वाला मैच को भी उन्होंने संभव कर करके दिखाया ।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को कितने रन का टारगेट मिला?

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को  293 रन का लक्ष्य दिया था । लेकिन ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट मात्र 91 रन पर गिर गया । ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में बड़ा उलट फिर करने जा रही है ।

Glain Maxwell against Afganistan
Glain Maxwell
Social Media

लेकिन मैक्सवेल तो दूसरे इरादे से ही पिच पर आए थे । जब मैक्सवेल खेलने आए होंगे तो उस समय किसी को भी उम्मीद नहीं रहा होगा कि मैक्सवेल इतना बड़ा कारनामा कर जाएंगे । 

ग्लेन मैक्सवेल या रन मशीन : देखें करिश्मा

  • वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ग्लेन मैक्सवेल द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए गए 201 रन सर्वोच्च स्कोर है । इसके पहले वॉटसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 185 रन की पारी खेली थी ।
  • अभी तक चेस करते हुए कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं लग पाया है। इसके पहले सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 193 रन का है जो फखर जवाँ के नाम है । उन्होंने 193 रन का स्कोर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
  • मैक्सवेल तीसरे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले में पहले खिलाड़ी बन गए ।
  • अगर हम वर्ल्ड कप की बात करें तो वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी बनाने वाले मैक्सवेल तीसरे बल्लेबाज बन गए इसके पहले क्रिस गेल ने जो 2015 में जिंबॉब्वे के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी मार्टिन गुप्टिल ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बना चुके हैं मार्टिन गुप्टिल 237 रन बनाने के बाद भी नवाद रहे थे ।

ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड

  • सातवें विकेट के लिए मैक्सवेल और पेट केमिस्ट के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई ।जो अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।  इसके पहले 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए जोस बटलर और आदिल रशीद के बीच 177 रनों की है । यह मैच न्यूजीलैंड के बकिंघम में खेला गया था ।
  • मैक्सवेल ने दोहरा शतक 128 गेंद में पूरा किया । यह वन डे मैच में दूसरी सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है । इसके पहले ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज शतक 126 गेंद में बनाया है जो अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट गिरने के बाद भी 202 रन जोड़े । यह किसी भी टीम द्वारा अभी तक बनाया गया सर्वाधिक रन है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रन का पीछा करते हुए मैच अपनी झोली में डाल लिया । यह चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बेस्ट परफॉर्मेंस है । इसके पहले ऑस्ट्रेलिया 1996 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 287 रन सफलतापूर्वक चेस किया था ।

पॉइंट तालिका (07.011.2023)

RANK TEAM PLAYED WON LOST N/R TIED NET RR POINTS
1  India 8 8 0 0 0 +2.456 16
2  South Africa 8 6 2 0 0 +1.376 12
3  Australia 8 6 2 0 0 +0.861 12
4  New Zealand 8 4 4 0 0 +0.398 8
5  Pakistan 8 4 4 0 0 +0.036 8
6  Afghanistan 8 4 4 0 0 -0.338 8
7  Bangladesh 8 2 6 0 0 -1.142 4
8  Sri Lanka 8 2 6 0 0 -1.160 4
9  Netherlands 7 2 5 0 0 -1.398 4
10  England 7 1 6 0 0 -1.504 2

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा अविश्वसनीय खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप जितने की दाबेदारी पेश कर दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट तालिका में तीसरे स्थान पर है। वैसे क्रिकेट   को अनिश्चतताओं का खेल माना जाता है। कई बार तो अंतिन गेंद तक सस्पेंस बना रहता है ।

क्रिकेट से जुडी अन्य ख़बरों के लिए के लिए  पढ़ें 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular