Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNewsकंगना रनौत मुश्किल में ,तेजस का 50% शो कैंसल हुआ Aajtakhub

कंगना रनौत मुश्किल में ,तेजस का 50% शो कैंसल हुआ Aajtakhub

कंगना रनौत मुश्किल में : कंगना रनौत की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है । अभी हाल ही मैं उनकी तेजस फिल्म रिलीज़ फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है । लेकिन इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।

 

कंगना रनौत मुश्किल में
Kangana Ranaut
Social Media

फिल्म के प्रोडूसर,डायरेक्टर एवं एक्टर कौन है ?

  • डायरेक्टर – सर्वेश मेवाड़ा
  • प्रोड्यूसर –  रॉनी स्क्रूवाला

Cast

  • कंगना रनौत ( लीड रोल आईएएस अफसर गिल )
  • अंशुल चौहान – सह अभिनेता
  • वरुण  मित्र  – सह अभिनेता
  • आशीष  विद्यार्थी  – सह अभिनेता
  • विषक  नायर   – सह अभिनेता

कंगना रनौत मुश्किल में :तेजस फिल्म की लागत एवं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म का रिव्यु भी मिला जुला है कलेक्शन। लेकिन अभी तक के फिल्मं के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है की अपना प्रोडक्शन कॉस्ट भी निकाल पायेगी।

इसके बनाने में कुल 35 करोड़ का लगता आया है।कुल लागतमें 28 करोड़ प्रोडक्शन +7 करोड़ का खर्च। प्रिंट एवं पब्लिकेशन का खर्चा 7 करोड़ है । While इसका कूल कलेक्शन 31.10.2023 तक 4.5 करोड़ का है

सुनाने में तो यह भी आ रहा है की कुछ सिनेमा घरों से इस फिल्म को हटा दिया गया है। बॉलीबुड हंगामा से गैटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने बताया की दर्शक नहीं आ रहे हैं ।

फिल्म के ख़राब प्रदर्शन के कारण बॉलीवुड Queen कंगना रनौत मुश्किल में हैं । इसके पहले भी उनकी कई  फिल्मे फ्लॉप सावित हुआ है , तेजस के अलावे फ्लॉप फिल्मो के लिस्ट में  धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल। इस तरह से तेजस पांचवी फ्लॉप  फिम है ।

To know more about Entertainment news Read



 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular