Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateVolvo XC40 Recharge Single Motor: BYD Seal दहशत में ,Volvo XC40 Recharge...

Volvo XC40 Recharge Single Motor: BYD Seal दहशत में ,Volvo XC40 Recharge 600 मीटर रेंज एवं Attractive Features के साथ आ धमका .

Volvo XC40: वोल्वो कार इंडिया ने एक अफॉर्डेबल सिंगल मोटर वेरिएंट XC40 रिचार्ज लॉन्च किया है, पिछले साल SinSinglegleकंपनी ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्विन मोटर वेरिएंट लॉन्च किया था जिसकी की अच्छी खासी संख्या में बिक्री हुई थीl अब कंपनी ने इसकी कीमतों को थोड़ा सा काम करने का प्रयास किया है, और इसी संदर्भ में उसने दो मोटर की बजाय सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया हैl

Volvo X

Volvo XC40: इस तरह का कंपनी के पास अब तीन प्रोडक्ट available है: – XC40 रिचार्ज सिंगल Motor, XC40 रिचार्ज ट्विन मोटर और C40 रिचार्ज ट्विन मोटर l XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर की बुकिंग बेंगलुरु में शुरू हो गई हैl XC40 रिचार्ज Twin Motor साल 2022 में लॉन्च किया गया थाl इसके बाद कंपनी ने इसके प्राइस को कम करने का प्रयास किया और इसी के संदर्भ में XC40 Recharge single Motor को लांच किया गया है, ताकि कंपनी का कस्टमर बेस बढ़ाया जा सकेl

Volvo XC40
volvo new-xc40-recharge-2

Volvo XC40 Recharge Single Motor Top speed:

Volvo XC40 Recharge Single Motor Top speed: वोल्वो XC40 सिंगल रिचार्ज मोटर में 69KWH लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया हैl इसमें 238 हॉर्स पावर की ताकत और 420 Nm torque generate करता हैl यह 7.3 सेकंड में 0-100 Kmph की स्पीड पकड़ लेता है, और इसकी मैक्सिमम स्पीड 180 Kmph हैl

XC40 Recharge Single Motor के साथ 11 किलो वाट का charger भी दिया जा रहा है साथ  कंपनी नई बैटरी पर 8 साल या 160000 किलोमीटर की वारंटी दे रही हैl इसके अलावा कंपनी 3 साल की वोल्वो सर्विस पैक भी दे रही है तथा 3 साल का रोड साइड assistance भी प्रदान कर रही हैl

Volvo XC40 recharge Single Motor Range
volvo-xc40-recharge-left-front(carwale)

Volvo XC40 Recharge Single Motor Range:

Volvo XC40 Recharge Single Motor Range: इसकी रेंज की बात की जाए तो ICAT testing के अनुसार इसकी रेंज 592 किलोमीटर है, लेकिन Reports के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 475 (WLTP) किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैl

Volvo XC40 recharge Price in India:

Volvo XC40 recharge Price in India: XC40 Single Motor की मार्केट में मुकाबला हुंडई Ioniq 5, KIA Ev6 और हाल में ही लॉन्च किए गए BYD(Build your Home) SEAL के साथ हैl इसीलिए इसकी प्राइस भी काफी कॉम्पिटेटिव रखी गई है, और वर्तमान में इसकी प्राइस 55 लाख 95 हजार (X-showroom) रखी गई हैl

Volvo XC40 recharge Single Motor Range
Volvo XC40 Recharge Single Motor(Timesnow)

Volvo XC40 rech arge Single Motor Features: वोल्वो सिंगल वोल्वो xc40 सिंगल Motor में सेफ्टी के लिए 7 Air bags के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, Lane Assist, panoramic sunroof और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैl

अगर इसकी सेफ्टी रेटिंग की बात की जाए तो इसको इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट आफ हाईवे सेफ्टी (IIHS)  ने फाइव स्टार रेटिंग दिया हैl

Conclusion : अगर Volvo XC40 रिचार्ज सिंगल Motor EV के बारे में बात की जाए तो कंपनी का इस नए वर्जन के साथ मार्केट में आना यह दर्शाता है कि वह आने मार्केट के कंपटीशन के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस सेगमेंट में आने वाले जो भी इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं उसके Comparision मैं Compete करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए ही XC40 के कुछ फीचर्स को में कटौती की गई हैl जिससे कि कीमत थोड़ा सा कम किया जाए, शायद कंपनी का मानना है कि इससे इंडिया में अपना कस्टमर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगीl शायद यह एक सही सोच भी है l

Read More

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular