Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateMahindra Thar Earth Edition: Attractive लुक तथा दमदार फीचर से सभी को...

Mahindra Thar Earth Edition: Attractive लुक तथा दमदार फीचर से सभी को चौंकाया ,15.40 लाख रुपये कीमत पर लांच ।

Mahindra Thar Earth Edition:महिंद्रा ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वसनीय ब्रांड है। महिंद्रा की गाड़ी को मजबूत एवं दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। भारतीय बाजार में महिंद्रा की गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
एक बार फिर से महिंद्रा ने Mahindra Thar का Earth Edition में बाजार में पेश किया है। हालांकि कम्पनी के द्वारा महिंद्रा थार 5 डोर को बाजार में उतारने की तैयारी किया जा रहा था लेकिन इसके पहले कंपनी के द्वारा महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को बाजार में उतारकर सभी को चौंका दिया है। आइए देखते हैं थार की इस नई एडिशन में पहले वाले की तुलना में क्या अलग दिया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition को डीजल और पेट्रोल के अलग-अलग वर्जन में लॉन्च किया गया है। साथ ही यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के दोनों विकल्प में उपलब्ध होगा। Mahindra Thar XUV को गेम चेंजर मानती है। यह एक ऑफ रोडिंग कार है जिसे खास करके भारत में युवाओं के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

Mahindra Thar Earth Edition XUV
Mahindra Thar Earth Edition XUV , Image from social media

Mahindra Thar Earth Edition Engine

इस महिंद्रा थार अर्थ एडिशन एक्सयूवी  2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की इंजन 152 BHP की पावर तथा 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस XUV को सिर्फ आल व्हील ड्राइव के साथ लांच किया गया है ।

Mahindra Thar Earth Edition Engine Detail
Engine
2-litre Turbo-petrol
2.2-litre Diesel
Power
152 PS
132 PS
Torque
300 Nm
300 Nm
Transmission
6-speed MT, 6-speed AT
6-speed MT, 6-speed AT

Mahindra Thar Earth Edition Interior

Mahindra Thar Earth Edition में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इस अर्थ एडिशन को अलग बनाता है। इसकी एक्सटीरियर में अर्थ एडिशन बैज के साथ नया सैटिन मैट रंग है जिसे महिंद्रा के द्वारा डेजर्ट यूरिन नाम दिया गया है। इस XUV  की थीम थार डेजर्ट पर आधारित है .

अगर इसकी इंटीरियर की बात करें इसके डैश बोर्ड पर एक VIN प्लेट दिया गया है। साथ ही इसकी लेदरेट सीट्स , बेज रंग की स्टिचिंग तथा सीट की अर्थ ब्रांडिंग के कारण इसकी केबिन का लुक कॉफी अपडेटेड लगता है। उसकी डोर पैड्स को भी डेजर्ट फ्यूरी में ही तैयार किया गया है। इनके अलावे डुएल टोन AC वेंट, गियर नॉबके लिए पियानो ब्लैक और डार्क क्रोम में एचवीएसी हाउसिंग, सेंटर गियर कंसोल, कप होल्डर और स्टीयरिंग व्हील पर ट्विन पिक लोगो दिया गया है। कुल मिलाकर इंटीरियर के लुक को प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है, जो आपको एक अलग एहसास देगा .

Mahindra Thar Earth Edition Exterior

अगर इसकी एक्सटीरियर की बात करें तब यह अर्थ एडिशन बैज के साथ नए सैटिन मैट रंग है,जिसे महिंद्रा के द्वारा डेजर्ट फ्यूरी कहा जाता है। थार ब्रांडिंग के साथ इसके डिकल्स और एलॉय व्हील में भी रेगिस्तान की थीम दिया दिखाई देता है। महिंद्रा और थार बर्डमार्क मैट ब्लैक कलर का है। 4×4 और ऑटोमेटिक बैज अब लाल रंग के साथ मैट ब्लैक रंग में दिया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition XUV
Mahindra Thar Earth Edition XUV , Image from social media

इसे भी पढ़ें : Mahindra SUV 2024 का धमाका: इलेक्ट्रिक क्रांति, ऑफ-रोड रोमांच, फैमिली की खुशियां; महिंद्रा SUVs, हर सपने का साथी

Mahindra Thar Earth Edition Features

वही महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की फीचर्स की बात करें इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री एवं सीट एडजस्टमेंट के अलावा भी कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। वही आपकी सुरक्षा के लिए एक्सयूवी में आगे बैठने वालों के लिए दो एयर बैग, रियर पार्किंग कैंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम,ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Thar Earth Edition Features
7" टचस्क्रीन  इंफोटेनमेंट  सिस्टम
हाँ
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
हाँ
कीलेस एंट्री
हाँ
हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट
हाँ
क्रूज कंट्रोल
हाँ
USB चार्जिंग सॉकेट
हाँ
ड्यूल एयरबैग
हाँ
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हाँ
रियर पार्किंग सेंसर 
हाँ
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
हाँ

Mahindra Thar Earth Edition Price

Mahindra Thar Earth Edition Price बाजार में पहले से मौजूद इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के तुलना में इसके प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए ₹40000 ज्यादा रखा गया है. नीचे के टेबल में वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमत को दिखाया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition Price 
वैरिएंट   स्टैण्डर्ड वैरिएंट (Rs) अर्थ एडिशन 4WD (Rs) कीमत में अंतर (Rs)
LX हार्ड टॉप पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन  15 लाख  15.40 लाख + 40,000
LX हार्ड टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक  ट्रांसमिशन  16.60 लाख  17 लाख + 40,000
LX हार्ड टॉप डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन 15.75 लाख 16.15 लाख + 40,000
LX हार्ड टॉप डीजल मैऑटोमैटिक  ट्रांसमिशन  17.20 लाख  17.60 लाख + 40,000

 

Main Rivals: Mahindra Thar अर्थ  एडिशन को बाजार में आ जाने से Toyota Fortuner , Maruti Jimny 5-Door,Force Gurkha 5 Door को कड़ी मुकाबला मिल सकता है ।

इसे भी पढ़ें :Force Gurkha 5 Door Launch date in India and Price: Stylish Design & Powerful Engine के साथ जल्द आ रहा है , जानिए इसके बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular