Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateForce Gurkha 5 Door Launch date in India and Price: Stylish Design...

Force Gurkha 5 Door Launch date in India and Price: Stylish Design & Powerful Engine के साथ जल्द आ रहा है , जानिए इसके बारे में ।

Force Gurkha 5 Door Launch date in India and Price:भारत में ऑफ रोडिंग कार कि जब भी बात होती है तब फोर्स गुरखा का नाम सबसे पहले आता है. ऑफ रोडिंग कार में फोर्स गुटका की कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी अपने नई गाड़ी फोर्स गुरखा 5 डोर को आकर्षक डिजाइन एवं एडवांस्ड फीचर्स के साथ बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। आइए Force Gurkha 5 Door Launch date in India तथा Force Gurkha 5 Door Price in India  के बारे में जानते हैं।

Force Gurkha 5 Door Launch date in India

कंपनी के तरफ से इस SUV Car के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताया नहीं गया है। लेकिन इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई जगह देखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी को जून 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ सकते हैं: Mahindra SUV 2024 का धमाका: इलेक्ट्रिक क्रांति, ऑफ-रोड रोमांच, फैमिली की खुशियां; महिंद्रा SUVs, हर सपने का साथी!

Force Gurkha 5 Door Launch date in India
Force Gurkha 5 Door spy image

Force Gurkha 5 Door Price in India

फोर्स गुरखा की कीमत के बारे में भी कंपनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है .लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 15 लाख से 16 लाख के बीच हो सकता है।

Force Gurkha 5 Door Engine

फोर्स गुरखा 5 डोर की बहुत ही दमदार इंजन की  4×4 SUV कार  होने वाली है। इसमें 2.6 लीटर (2596 CC) का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह गाड़ी अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसका इंजन 90 बीएचपी पावर तथा 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वैसे अगर 140 BHP का इंजन दिया जाता है  तो ज्यादा अच्छा होगा . इंजन के द्वारा जेनरेट किया गया पावर एवं टॉर्क ऑफ रोडिंग के लिए पर्याप्त है। इसके इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स तथा ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ट्रेन देखने को मिल सकता है।

Force Gurkha 5 Door Design

अगर इसकी डिजाइन की बात करें तब यह एक बहुत ही पावरफुल SUV होने वाला है। इसकी डिजाइन में आपको सादगी के साथ-साथ कठोरता का भी मिश्रण देखने को मिल सकता है। इसकी डिजाइन काफी कुछ Gurkha 3 की तरह हो सकता है ।

इस गाड़ी के फ्रंट में बड़ा ग्रिल तथा आयताकार एलईडी हेडलैंप्स , फोग लैंप तथा सामान रखने के लिए रूफ रैक देखने को मिल सकता है। यह एक फाइव डोर की लंबी कार है। इसमें 16 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। इस गाड़ी की पीछे का हिस्सा काफी व्यवस्थित दिखाई पड़ता है जिसमे आयताकार एलईडी टेल लैंप तथा स्पेयर व्हील देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें :Hyundai ioniq 5: 631 किलोमीटर की रेंज, मात्र 1.00 रुपये प्रति किलोमीटर की खर्च, ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV

Force Gurkha 5 Door Interior
Force Gurkha 5 Door Interior SUV Car upcoming

Force Gurkha 5 Door interior

Force Gurkha 5 Door interior का लुक में Gurkha 3 की तरह समानता हो सकता है .इस कार की डैशबोर्ड Gurkha 3 की तरह ही ग्रे कलर का है . इंटीरियर में टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम, डुएल टोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक फैब्रिक सीटें मिलने की संभावना है । इसमें आगे की सीटें फोर्स गुरखा 3 की तरह ही दिया गया है, दूसरी पंक्ति में बेंच सीट तथा तीसरी पंक्ति में  में फ्रंट फेसिंग कैप्टन सीट दिया गया है ।

Force Gurkha 5 Door Specifications

Force Gurkha 5 Door Price in India Specifications and Features
इंजन 2596 CC
सिलिंडर 4 nos
वाल्व 4 nos per cylinder
पावर 90 BHP
टार्क 240 Nm
गियर ट्रांसमिशन 5 ( manual )
फ्यूल Disel
फीचर्स 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,रियर पार्किंग सेंसर, मैन्युअल एसी  तथा पावर विंडो
सेफ्टी फीचर ड्यूल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर ,EBD ( इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन)

Force Gurkha 5 Door Features

अगर हम इसकी फीचर्स की बात करें इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,रियर पार्किंग सेंसर, मैन्युअल एसी  तथा पावर विंडो के अलावे भी कई आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेगा।

अगर वही सेफ्टी की बात किया जाए यह 4×4 SUV कार है इसमें आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। आगे की तरफ ड्यूल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर ,EBD( इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन) जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकता है।

Force Gurkha 5 Door Rivals

अगर इसकी प्रतिद्वंदी  की बात किया जाए तो इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar 5-Door, Tata Safari , Mahindra Scorpio-N, Toyota Fortuner , Maruti Jimny 5-Door जैसी गाड़ियों के साथ में होने वाला है।


इसे भी पढ़ें :Mercedes G400d GD4: 4×4 का नया किंग, स्टेटस का प्रतीक; Not Just an SUV, but a Synonym for Luxury

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular