Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateTata Altroz ev Launch Date and Price :306 Km रेंज में एडवांस्ड...

Tata Altroz ev Launch Date and Price :306 Km रेंज में एडवांस्ड फीचर के साथ सस्ती Cute कार हंगामा मचाने को तैयार, जानिए इसके बारे में ।

Tata Altroz ev Launch Date and Price :टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वसनीय ब्रांड है. इस ब्रांड की गाड़ी को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स ने भी इलेक्ट्रिक वाहन के ऊपर अपने ध्यान केंद्रित कर दिया है. टाटा ब्रांड की चार इलेक्ट्रिक कर अब तक बाजार में आ चुकी है जिसे ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है. इसी क्रम में टाटा मोटर्स में अपनी पांचवी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। बहुत जल्द कंपनी के द्वारा इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है।

मैं जिस इलेक्ट्रिक कर की बात कर रहा हूं वह जाना पहचाना नाम Tata Altroz ev है। आइए जानते हैं आने वाली टाटा अल्ट्रोज इवी में क्या मिलने वाला है तथा टाटा अल्ट्रोज इवी लांच डेट एवं टाटा अल्ट्रोज इवी प्राइस क्या होने वाला है?

Tata Altroz ev Price in India
Tata Altroz ev upcoming Price in India

इसे भी पढ़ें :

Tata Altroz ev Launch Date in India

यह कार मध्यम रेंज की एक दमदार कार होने वाली है । Tata Altroz ev Launch Date in India के बारे में अभी कंपनी के तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ भी बताया नहीं गया है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है इस कार को 2024 के अंत अथवा 2025 के प्रारंभ में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Altroz ev Price in India

Tata Altroz ev Price in India की सही जानकारी तो लांच होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी बेस्ट वेरिएंट की कीमत ₹14 लाख (अनुमानित) हो सकता है। यह कार एक से ज्यादा वेरिएंट में लांच होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें :Tata ev Avinya :Tata ki electric Car Launch Date And Price In India , भारतीय सडकों पर आने के लिए है तैयार, कीमत भीआपके उम्मीदों से है काफी कम

Tata Altroz ev Specification

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की दो प्रमुख पार्ट्स बैटरी और उसकी मोटर है। इलेक्ट्रिक कार की पूरी परफॉर्मेंस उसकी बैटरी और मोटर के ऊपर निर्भर करता है। इसका बेस वेरिएंट में 30.2 kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलने की संभावना है। इसमें AC मोटर परमानेंट मैगनेट टाइप 129 PS का दिया जा सकता है। बेस वेरिएंट की रेंज 306 किलोमीटर तक हो सकता है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की रेंज 420 किलोमीटर का हो सकता है । टाटा मोटर्स की नई हैचबैक टाटा अल्ट्रोज इवी AlfaARC मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी होगी।

Tata Altroz ev Specification and Features
बैटरी 30.2 kWh (Li-Ion)
चार्जिंग समय 8 घंटे
फ़ास्ट चर्जिंग  0-80% 1 घंटा
रेंज 306 Km/charge
मोटर पावर 129 PS, AC परमानेंट मैगनेट टाइप
 व्हील 16 इंच के डुएल टोन एलॉय
Tyre ट्यूबलेस
फीचर्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,रियर पार्किंग सेंसर, टच कंट्रोल एयर कंडीशनिंग यूनिट  तथा पावर विंडो
लम्बाई 3988 mm
चौड़ाई 1754 mm
ऊंचाई 1505 mm
Tata Altroz ev Specification
Tata Altroz ev interior

Tata Altroz ev Design

टाटा अल्ट्रोज ev 16 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील दिया जा सकता है इसके पीछे की तरफ स्प्लिट एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिल सकता है। वहीं अगर इसकी इंटीरियर की बात करें इसमें डुएल टोन इंटीरियर होगा साथ में बड़ा टच स्क्रीन के साथ टच कंट्रोल एयर कंडीशनिंग यूनिट भी दिया जाएगा। टाटा JLR कारों से इंस्पायर्ड रोटरी गियर नॉब दिया जा सकता है.

इसकी बैटरी की चार्जिंग टाइम 7 से 8 घंटे का हो सकता है। लेकिन फास्ट चार्जिंग की मदद से 0-80% तक 1 घंटे में चार्ज हो जाएगा। वहींइसकी साइज की बात करें, इसकी लम्बाई – 3988 mm, चौड़ाई- 1754 mm, ऊंचाई- 1505 mm का होगा.


इसे भी पढ़ें :Sodium Ion battery [2024] :इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति; JAC मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई YEEVA EV, सोडियम-आयन बैटरी से संचालित पहली इलेक्ट्रिक कार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular