Vivo T3 5g price in India: भारत की बड़ी आबादी को देखते हुए यह मोबाइल सेक्टर का भी बहुत बड़ा बाजार है। सभी कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स की मोबाइल लॉन्च करती रहती है। इसी क्रम में Vivo ने बहु प्रतीक्षित Vivo T3 5G मोबाइल को भारत में लॉन्च कर दिया है. पिछले वर्ष इसी कंपनी ने Vivo T2 5G को लांच किया था. उम्मीद है Vivo T3 5G पिछले वर्ष लॉन्च हुए Vivo T2 5G को रिप्लेस करेगा.
अगर आप भी मिडिल सेगमेंट के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब हमारे साथ इस आर्टिकल में आप बने रहिएगा इस फोन के बारे में सभी जानकारी आपको दी जाएगी ताकि आप सही निर्णय ले सकें. आईए इस फोन की Vivo T3 5g price in India ,Vivo T3 5g price in India flipkart,स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लेते हैं।
Vivo T3 5g Specifications
यह फोन 6.67 इंच का FHD+AMOLED पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है जो 120 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वही इस फोन में 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाता है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर मीडिया टेक डाइमेंसिटी (MediaTek Dimensity) 7200 पर काम करता है. इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल Vivo T2 Pro में भी किया गया था. इस फोन में 8GB रैम एवं 256 बीबी का इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दिया गया है. इस फोन की मेमोरी को जरूरत पड़ने पर 8GB के अलावा 8GB एक्सपेंड किया जा सकता है. साथी इसका इंटरनल मेमोरी को भी एसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंड किया जा सकता है।
इस फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दिया गया है,जो यूएसबी टाइप सी 44 watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तब आपको इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। Vivo T3 5G फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।
वहीं अगर इसके कैमरा की बात करें इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा 50MP+2MP का सेटअप देखने को मिलता है। वहीं अगरआप सेल्फी के शौकीन है ,इसके फ्रंट में 16MP का शानदार कैमरा दिया गया है।
Vivo T3 5g Specifications |
|
ब्रांड /कम्पनी |
वीवो |
मॉडल |
Vivo T3 5g |
इंडिया में कीमत |
Rs.19999 |
डिस्प्ले का साइज |
6.678" (FHD+AMOLED) |
रिफ्रेश रेट |
120 Hz |
रेजोलुशन |
1080x2400 px (FHD+) |
पिक्सेल डेंसिटी |
395 PPI |
प्रोसेसर |
MediaTek Dimensity 7200 |
रैम |
8GB |
इंटरनल स्टोरेज |
128GB, 256GB |
एक्सपेंडेबल स्टोरेज |
हां ,1 Tb तक |
रियर कैमरा |
50 एमपी + 2 एमपी |
फ्रंट कैमरा |
16 MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड v14 |
रिमूवेबल बैटरी |
नहीं |
बैटरी चार्जिंग |
C' टाइप 44 watt फास्ट चार्जिंग |
Vivo T3 5g price in India
इस फ़ोन को ०2 वैरिएंट 8GB+128GB तथा 8GB + 256GB एवं 2 कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लू ,क्रिस्टल फ्लैक में लांच किया गया है . इस फोन की कीमत की बात करें इसका बेस वेरिएंट 8GB+128 GB Rs.19999 तथा 8GB + 256 GB Rs.21999 रखी गई है.
इसकी बिक्री 27 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा. अगर आप भी यह फोन लेना चाहते हैं तो 27 मार्च से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा । इसके अलावा Vivo की ऑनलाइन स्टोर से भी आप इसे खरीद सकते हैं.
Vivo T3 5g price in India Flipkart
अगर आपके पास एसबीआई या एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड है तब आपको फ्लिपकार्ट से ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. साथी पुराने फोन को रिप्लेस करने पर भी ₹2000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह से दोनों ऑफर को मिलाकर आप इस फोन को ₹4000 कम कीमत पर भी फ्लिपकार्ट से ले सकते है.
कुल मिलाकर यह फोन बजट के मिडिल सेगमेंट में शानदार फोन साबित हो सकता है, इसका मुख्य मुकाबला Narzo 70 Pro 5G एवं iQIQ Z9 5G के साथ देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें :
1- Nothing Phone 2a: Unique Design,फीचर की भरमार,आ गया नथिंग का सबसे सस्ता फोन.
2- Xiaomi 14 Series Launch India: इंतजार खत्म! Xiaomi 14 सीरीज ने मचा दी धूम – जानें क्या है खास