CGBSE Board Exam Date 2024:सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। यहां हम आपको प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट आप कैसे डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे। इसका पूरा विवरण निचे बता रहे हैं.
CGBSE Board Exam Date 2024: विद्यालय के लिए गाइड लाइन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर CGBSE Board Exam Date 2024 के लिए एक नोटिस जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी पर्यवेक्षक की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे।
सभी विद्यालय प्रैक्टिकल एग्जाम बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आयोजित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा स्कूलों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि विद्यालय के पास बाहरी परीक्षक नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है। अगर किसी विद्यालय द्वारा बाहरी परीक्षक नियुक्त करने का प्रयास किया गया यह अथवा नियुक्त किया गया तो उन परीक्षक के अधीन जो भी परीक्षाएं ली जाएगी बोर्ड को वह मान्य नहीं होगा। साथ ही छात्रों को इससे होने वाले नुकसान की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की होगी।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक के द्वारा 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सटीक परीक्षा की तिथि की घोषणा करेंगे। विद्यालय परीक्षक के द्वारा तय तिथि के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परियोजना कार्य (Project Work) के लिए बाहरी लोगों की नियुक्ति नहीं की जाएगी यह विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा।
विद्यालयों से कहा गया है की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए पिछले वर्ष की जो उत्तर पुस्तिकाएं बच गई थी उसे पहले इस्तेमाल करें, अगर इसके बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं की जरूरत पड़ती है तो इसे स्थानीय स्तर पर ही व्यवस्था करनी होगी।
CGBSE Board Exam Date 2024: छात्रों के लिए सलाह
छात्रों के लिए भी बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गयी है अब इसमें ज्यादा समय बचा नहीं है। इसलिए छात्र बिना समय बर्बाद किए हुए परीक्षा की तैयारी में लग जाए।
प्रैक्टिकल परीक्षा एवं प्रोजेक्ट के काम की आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा . सभी विद्यालय 10 फरवरी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर प्रैक्टिकल परीक्षा तथा प्रोजेक्ट के मार्क्स दर्ज करेंगे। विद्यालय जो भी मार्क्स पोर्टल पर दर्ज करेगा, उसकी दो हार्ड कॉपी निकाल कर बाहरी परीक्षक से हस्ताक्षर करवा कर बोर्ड में जमा करना होगा।
CGBSE Board Exam Date 2024: डाउनलोड कैसे करें
- ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएँ
- होम पेज पर CGBSE Practical Dates 2024 पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर PDF फाइल खुलकर आ जायेगा ।
- नोटिस को पढ़ लें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें ।
- आप सीधे Check Notification पर भी क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं ।
सरकारी योजना कि जानकारी के लिए क्लिक करें