विश्व भर में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनियां तरह-तरह के फीचर्स के साथ मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार रही है। इस श्रृंखला में लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Accer ने भी ऊंची छलांग लगाई है। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Accer 125 MUVI Electric Scooter with 80 KM Range भारतीय बाजार में उतार दिया है।
Production and service of Accer 125 MUVI Electric Scooter with 80 KM Range
इस स्कूटर का प्रोडक्शन इंडिया में Accer के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत प्रोडक्शन ‘Tkink ebikeGo के द्वारा तथा इसकी सेल एंड सर्विस ‘ebikeGo’ कम्पनी करेगी ।
Accer 125 MUVI Electric Scooter Range
Accer 125 MUVI Electric Scooter with 80 KM Range के साथ भारतीय बाज़ार में आ गया है । सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगी तथा इसकी टॉप स्पीड 75 K/hr का होगा।
एक स्कूटर का डिजाइन कुछ इस तरह से किया गया है इसे आप संकीर्ण रास्तों पर भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
Accer 125 MUVI Electric Scooter with 80 KM Range
यह e – स्कूटर व्हाइट ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है।
Accer 125 MUVI Electric Scooter design and specifications
- हेड लैंप – गोलाकार एलइडी
- टेल लैंप – एलइडी
- बैटरी – 2.3 Kwh swappable
- चार्जिंग टाइम – 5 घंटे
- मैक्सिमम पावर आउटपुट – 4.6 Kwh
- मैक्सिमम स्पीड – 75 km/hr
- व्हील साइज – 16 इंच व्यास
- डिस्क ब्रेक – फ्रंट एंड रियर व्हील
- 4 इंच का ब्लूटूथ इनेबल टच स्क्रीन (एंड्राइड और आईओएस से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी)
Accer 125 MUVI Electric Scooter Price in India
Accer 125 MUVI Electric स्कूटर का इंडिया में एक्स शो रूम कीमत 99999 रूपया रखा गया है
कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को आफ्टर सेल सर्विस मिलने में कोई कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। Accer के द्वारा बहुत बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल के श्रृंखला में ebike ,ebicycle भी लॉन्च करने की संभावना है।
For more e-scooter click here