Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAgastya Nanda Birthday : Amitabh Bachchan के नाती ने Suhana Kahan संग...

Agastya Nanda Birthday : Amitabh Bachchan के नाती ने Suhana Kahan संग काटी केक, सारी महफ़िल लूट ले गयी, देखें वीडियो —

Agastya Nanda Birthday: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त नंदा 23rd नवंबर को अपना 23rd जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं . जन्मदिन की पार्टी अपनी अपकमिंग  फिल्म ” द आर्चिज ” के कलाकारों के बीच मनाया .

Agastya Nanda Birthday celebration
Agastya Nanda Birthday celebration
Google

Agastya Nanda Birthday: में कौन- कौन शामिल हुआ ?

जन्म दिन पार्टी में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी शामिल हुई . आपको बता दें कि फिल्म ” द आर्चिज ” के मुख्य कलाकारों में सुहाना भी है . सुहाना ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थी। लोगों का ध्यान सुहाना कि खूबसूरती के ऊपर  ही था सभी का ध्यान सुहाना के ऊपर ही था. इस तरह से जन्म दिन पार्टी की पूरी महफ़िल सुहाना लूट ली . अगस्त नंदा भी ब्लैक ड्रेस में स्मार्ट लग रहे थे .

 

अभिषेक बच्चन ने विश किया :Agastya Nanda Birthday

अगस्त नंदा के मामा अभिषेक बच्चन ने भी बर्थडे बॉय अर्थात अपने भांजे Agastya Nanda को Birthday तथा उनकी आने वाली फिल्म कि शुभकामनाएं दी । अगस्त्य नंदा, श्वेता बच्चन के बेटे हैं जो अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन हैं ।  श्वेता बच्चन  कि शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है। श्वेता बच्चन के बेटे का नाम अगस्त नंदा तथा बेटी का नाम नव्या नंदा है।

इन दिनों अगस्त नंदा अपने आने वाली फिल्म ” द आर्चिज ” को लेकर काफी चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर केक काटते हुए फोटो अपलोड किया .जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही छा गया। बर्थडे पार्टी में मिहिर आहूजा भी नजर आए .उन्होंने ही बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया .तस्वीरों में तो मिहिर आहूजा और अगस्त नंदा मजे करते हुए दिखाई दिए

 

blockquote.instagram-media {
max-width: 100%;
margin: 0 auto;
}

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana khan (@suhanakha2)


Agastya Nanda  कि आनेवाली फिल्म

फिल्म द आर्चीज का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। इसमें सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ अगस्त नंदा  खूब धमाल मचाते नजर आ रहे है। अगस्त नंदा जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Agastya Nanda  कि आनेवाली फिल्म  का रिलीज़ डेट

फिल्म ” द आर्चिज ”  अगस्त नंदा का  डेब्यू  फिल्म  हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे पर ना रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को 7 दिसंबर से आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं इस फिल्म में मुख्य कलाकार अगस्त नंदा सुहाना खान मिहिर आहूजा और खुशी कपूर के साथ कई दूसरे कलाकार नजर आएंगे।

मनोरंजन कि अन्य ख़बरों के लिए इसे भी पढ़ें 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular