Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeGadgetsASUS Zenfone 11 Ultra Specifications: शानदार प्रदर्शन, Powerful प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन...

ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications: शानदार प्रदर्शन, Powerful प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्किट में लांच, पर भारत में कब?

ASUS Zenfone 11 Ultra specifications: ने अपने 2024 के फ्लैगशिप फोन ASUS जेनफोन 11 अल्ट्रा को अभी 2 दिन पहले 15th मार्च 2024 को लांच कर दिया है । आसुस फोन ग्राहकों को एकदम बिल्कुल नया डिजाइन मिलेगा इस डिजाइन को कंपनी ने अब तक पहले किसी भी फोन में इस्तेमाल नहीं किया है।

ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications

ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications: यह फोन एक काफी दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इससे पहले कंपनी छोटी स्क्रीन वाले फोन उसे पर फोकस कर रही थी, लेकिन इस बार अपने प्रोडक्ट में काफी उसने बदलाव किया है ।

ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications
4 nos ASUS Zenfone 11 Ultra rear view

आसुस के CEO का कहना है कि जेनफोन अल्ट्रा के साथ Asus एक प्रीमियम डिजाइन, फ्लैगशिप कैमरा , AI फीचर्स एंड longer बैटरी लाइफ प्रोवाइड कर रही है। अगर संक्षेप में कहा जाए तो आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा के साथ एक फ्लैगशिप फोन के के सारे फीचर्स दिए गए हैं ।

ASUS Zenfone 11 Ultra key features and Specifications: ASUS Zenfone 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स दिए गए है:-

  • Display: ASUS जेनफोन अल्ट्रा 6.78-inch full-HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले आता है, साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है । जिसके प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया हैl
  • Processor : Zenfone 11 अल्ट्रा के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है ।
  • RAM and storage: यह डिवाइस 12 GB और 16GB RAM तथा 256 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है ।
  • Camera:  यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है, जिसमें 50 MP Primary कैमरा, 13 MP सुपरबाइड एंगल कैमरा और 32 MP telephoto सेंसर कैमरा या सेल्फी कैमरा के साथ आता है ।
  • Battery: Zenfone 11 अल्ट्रा 5500 mAh बैटरी के साथ आता है , और इसके साथ 65 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है । इसमें 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है ।
  • Dimendion: इस फोन का डाइमेंशन 163.8 X 76.8 X 8.9 mm है तथा इसका weight 224 ग्राम है।
  • AI फीचर्स: रियल टाइम ए ट्रांसक्रिप्ट यह बहुत सारे एआई बेस्ड फीचर्स प्रोवाइड करता है जैसे real-time AI ट्रांसक्रिप्ट , live laguage ट्रांसलेशन, noise कैंसलेशन , and enhanced AI सर्च फंक्शन्स for photos and system settings.
  • Connectivity: अगर इसके कनेक्टिविटी की बात की जाए तो ASUS जेनफोन 11 अल्ट्रा सपोर्ट्स 5G, 4G , LTE, वाई-फाई, NFC और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
ASUS Zenfone 11 Ultra launch date
ASUS zenfone 11 Ultra (Social Media)

Asus Zenfone 11 Ultra Launch Date

Asus Zenfone 11 Ultra Launch Date:ASUS जेनफोन 11 अल्ट्रा को कंपनी ने 15th मार्च 2024 को लांच कर दिया है कंपनी ने इस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है । लेकिन अभी इंडिया में इसे लॉन्च नहीं किया गया है । अगर आपको इसे खरीदना है तो यूरोप के मार्केट से आप Purchase कर सकते हैं । इंडियन मार्केट में कब लांच किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है ।

 Asus Zenfone 11 Ultra price in India
01 no Asus Zenfone 11 Ultra rear view of blue color

Asus Zenfone 11 Ultra Price in India

Asus Zenfone 11 Ultra Price in India: यह स्मार्टफोन कर अलग-अलग कलर्स में आता है Skyline ब्लू Eternal Black, Misty Grey, Desert सैंड. यह फोन दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है और 12 GB(RAM)+  256 GB (Storage) और 16 GB (RAM)+512 GB (Storage)। इसके फर्स्ट वैरिएंट 12 GB+ 256 GB मॉडल की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 90000 रुपए के आसपास आता है । इसके दूसरे वेरिएंट 16GB + 512 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1100 यूरो यानी 99 हजार रुपए के आसपास आता है ।

Read Also:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular