Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeGadgetsMotorola Moto G04 Price In India: Best phone 7000 रुपये से भी...

Motorola Moto G04 Price In India: Best phone 7000 रुपये से भी कम कीमत में 5000 mAh बैटरी पैक के साथ लांच हुआ धांसू फोन, जानिए इसके बारे में ।

 Moto G04 Price In India :भारत मोबाइल सेक्टर का एक बहुत बड़ा बाजार है। इसे देखते हुए सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में स्मार्टफोन बाजार में पेश कर रही है। इसी क्रम में मोटोरोला कंपनी ने Moto G04 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। आईए जानते हैं  Moto G04 Price In India के बारे में। साथ ही देखेंगे इस स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं ?

Motorola Moto G04 को भारत में दो वर्जन में लॉन्च किया है। इस फोन को एक बड़ी बैटरी के साथ ₹7000 में लॉन्च किया गया है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 OS पर काम करेगा। इसके अलावा भी कई एडवांस्ड फीचर इस फोन में दिया गया है।

Moto G04 Price In India/Moto G04 5G Price In India

मोटोरोला ने Moto G04 को 4GB + 64GB एवं 8GB + 128 जीबी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनकी कीमत 6999 एवं 7999 रूपया रखा गया है। यह फोन 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप भी अगर लौ बजट के फ़ोन की तलाश में हैं तो इस फोन को अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं । इस फ़ोन को 22 फरबरी से फ्लिपकार्ट के द्वारा  ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है ।

  • 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज – Rs 6999.00
  • 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज – Rs 7999.00

इसे भी पढ़ें :Best Battery Backup phone under 25000: February 2024 में जानिए आपके बजट के अंदर कौन लेटेस्ट फोन उपयुक्त है ?

Moto G04 specifications and features
Moto G04 Smart Phone

Moto G04 specifications and features

Moto G04 मे लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्पले जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ है। फोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर के अलावे फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है अभी हाल में लॉन्च हुए Itel P55 प्लस में भी यही प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन को 4GB एवं 8GB रैम में लॉन्च किया गया है लेकिन इसे आप वर्चुअल रैम की मदद से 8GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में तीन स्लॉट दिया गया है 2 स्लॉट आपके सिम के लिए तथा एक स्लॉट एसडी कार्ड के लिए दिया गया है आप एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 1 TB तक बढ़ा सकते हैं।

इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है जो 15 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका चार्जिंग पोर्ट यूएसबी टाइप ‘C’ का दिया गया है । 5000mAh की बैटरी एक आम आदमी को अपने दिनचर्या के काम करने के लिए पर्याप्त है। आज 5000mAh की बैटरी 40000 रुपये कीमत के मोबाइल में भी देखने को मिलता है।

अगर इसके कैमरा की बात किया जाए तो इसका रियल कैमरा 16 मेगापिक्सल का फ्लैशलाइट के साथ है। अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं तब इसके लिए फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

 

Moto G04 specifications

  • ऑपेरैंग सिस्टम – एंड्रॉयड 14 OS
  • प्रोसेसर – UNISOC T606
  • बैटरी – 5000mAh
  • चार्जिंग पोर्ट – यूएसबी टाइप ‘C’
  • चार्जर – 15 वाट
  • रियर कैमरा – 16 मेगा पिक्सेल
  • फ़्लैश लाइट
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगा पिक्सेल
Motorola Moto G04 Smart phone
Motorola Moto G04 Smart phone

Moto G04 Features

अगर इसके फीचर्स की बात करें Moto G04 में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Wi-Fi 802.11ac , ब्लूटूथ 5.0 ,जीपीएस एवं 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। इसके बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

  • ड्यूल सिम स्लॉट
  • 4G VoLTE
  • Wi-Fi 802.11ac
  • Wi-Fi 802.11ac
  • ब्लूटूथ 5.0
  • जीपीएस
  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक
  • फिंगरप्रिंट सेंसर

इस फोन के बारे में एक ध्यान देने वाली बात यह है कंपनी के तरफ से इस डिवाइस का कोई एंड्रॉयड अपग्रेड नहीं दिया जाएगा। आम तौर पर देखा जाता है की कंपनी एक साल अथवा 2 साल के लिए फ्री में एंड्रॉयड अपग्रेड मुहैया करवाती है। हालांकि इस फोन में 2 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट दिया जाएगा।

वैसे तो कम बजट में यह एक अच्छा फोन है। इसमें जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं आपको अपनी दिनचर्या के काम करने के लिए पर्याप्त है लेकिन अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तब किसी दूसरे विकल्प पर आपको  विचार करना चाहिए। इस फोन फोन में 5G का ऑप्शन नहीं है। इसका मतलब यह है कि यह फोन आपको 4G नेटवर्क के लिए उपयुक्त है।

इसे भी पढ़ें 

1- Poco X6 5G Pro दावेदार! 2024 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन? 5G स्पीड, प्रोफेशनल कैमरा, कमाल की कीमत!

2-Tecno Spark Go 2024 Specification : आ गया धूम मचाने’Cheap and the best’ फ़ोन Rs.7000 से भी कम कीमत में ।

3- Redmi 13 5G कम दाम, ज़्यादा मज़ा! 5000mAh बैटरी और 6.74 इंच डिस्प्ले के साथ , देगा आपका खुशियां अपरंपार !

 

मोटोरोला ने Moto G04 को 4GB + 64GB एवं 8GB + 128 जीबी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह Low Budget का धांसू फोन है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular