Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBARC TV TRP 46th Week 2023 : GHKKPM ने 'अनुपमा' का घमंड...

BARC TV TRP 46th Week 2023 : GHKKPM ने ‘अनुपमा’ का घमंड चकनाचूर किया ‘बिग बॉस 17’ का हुआ हाल बेहाल !

BARC TV TRP 46th Week 2023 :आज बृहस्पतिवार को टीवी सीरियल की टीआरपी रेटिंग का दिन है। हर हफ्ते बृहस्पतिवार को BAARC टेलीविजन पर आने वाले प्रोग्राम की टीआरपी रेटिंग करता है l

बीते 46 वे हफ्ते में (GHKKPM) गुम है किसी के प्यार में ऊंची छलांग लगाते हुए अनुपमा  को करारा झटका दिया है। यहां हम देखते हैं कि बीते हफ्ते टीवी पर आने वाले आपका पसंदीदा प्रोग्राम टीआरपी रेटिंग में किस स्थान पर है ?

BARC TV TRP 46th Week 2023:GHKKPM पहला स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023
GHKKPM,RANK1
SOCIAL MEDIA

बीते हफ्ते आपका पसंदीदा प्रोग्राम ‘गुम है किसी के प्यार में’ धांसू एंट्री लेते हुए ‘अनुपमा’को टीआरपी रेटिंग में नीचे धकेल दिया है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी धारावाहिक को सभी घरों में सभी वर्ग के लोग देखते हैं। यह  धारावाहिक बीते हफ्ते के परफॉर्मेंस के आधार पर टीआरपी रेटिंग में नंबर वन पर आ गया है। बिग बॉस 17 के रेटिंग में भी गिरावट देखी जा रही है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ धारावाहिक को 2.1 रेटिंग मिला है ।

BARC TV TRP 46th Week 2023:शिव शक्ति दूसरा स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023
BARC TV TRP 46th Week 2023,sShiv Shakti 2nd

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मेथेलॉजिकल सीरियल शिव शक्ति 1.8 रेटिंग के साथ सेकंड पोजीशन पर काबिज है ।

BARC TV TRP 46th Week 2023: अनुपमा तीसरा स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,
BARC TV TRP 46th Week 2023, Anupama

रूपा गांगुली का हिट धारावाहिक अनुपमा जो पिछले कई हफ्ते से नंबर वन पोजीशन पर था वह खिसक कर 1.7 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

BARC TV TRP 46th Week 2023: इमली चौथा स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023
BARC TV TRP 46th Week 2023,Imli,4th

  स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक इमली टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है इस धारावाहिक को 1.7 की रेटिंग मिला जिसके वजह से यह धारावाहिक चौथे स्थान पर है ।

BARC TV TRP 46th Week रेटिंग : परिणीति पांचवा स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,
BARC TV TRP 46th Week 2023,Pariniti,5th
Google

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला हिंदी धारावाहिक परिणीति भी 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है।

BARC TV TRP रेटिंग : तेरी मेरी डोरिया छठा स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023
BARC TV TRP 46th Week 2023,Teri meri Doriyan,6th Google

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी धारावाहिक तेरी मेरी डोरिया छठे स्थान पर है इस धारावाहिक को 1.6 की रेटिंग मिली है।

BARC TV TRP रेटिंग : पांड्या स्टोर सातवां स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,Pandya Store
BARC TV TRP 46th Week 2023,Pandya Store,7th
Google

स्टार प्लस पर ही प्रसारित होने वाला एक और चर्चित धारावाहिक पांड्या स्टोर कौन की 1.6 की रेटिंग मिली है
इसके वजह से धारावाहिक टीआरपी रेटिंग में सातवें स्थान पर है।

BARC TV TRP 46th Week 2023: भाग्यलक्ष्मी आठवां स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,Bhagya Lajshmi
BARC TV TRP 46th Week 2023,Bhagya Lajshmi,8th Rank

ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी धारावाहिक भाग्यलक्ष्मी को 1.5 की रेटिंग मिली जिसके कारण यह धारावाहिक आठवीं स्थान पर है इस धारावाहिक में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती के जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।

BARC TV TRP 46th Week रेटिंग : बिग बॉस 17 नौवां स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,Bigg Boss-17
BARC TV TRP 46th Week 2023,Bigg Boss-17,9th

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला और हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाला चर्चित शो बिग बॉस 17 टीआरपी रेटिंग में 9 में स्थान पर है।

BARC TV TRP 46th Week रेटिंग : कुंडली भाग्य दसवां स्थान

BARC TV TRP 46th Week 2023,Kundali Bhagya
BARC TV TRP 46th Week 2023,Kundali Bhagya,10th

ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला हिंदी धारावाहिक कुंडली भाग्य आखिरी पायदान यानी दसवें नंबर पर है।

 

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए पढ़ें 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular