Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBeautiful Actress Married in 2023 : देखें इस वर्ष बॉलीवुड की सूंदर...

Beautiful Actress Married in 2023 : देखें इस वर्ष बॉलीवुड की सूंदर एक्ट्रेस जो दुल्हन बनी ।

Beautiful Actress Married in 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है । यह साल बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा है । कई एक्ट्रेस हैं जो इस वर्ष शादी के पवित्र बंधन में नन्द गयी । आइए देखते हैं कौन एक्ट्रेस हैं जो इस साल दुल्हन बानी ।

Beautiful Actress Married in 2023:अथिया शेट्टी  (1/6)

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जिन्होंने इंडियन क्रिकेटर KL Rahul के साथ इसी साल 23 जनवरी  2023को शादी की है, ब्राइडल लुक में आथिया बहुत खूबसूरत लग रही थी । यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हुई थी . शादी के प्रोग्राम को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था । इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारों और कपल के खास लोगों ने शिरकत की.

Beautiful Actress Married in 2023
Athiya shetty – KL Rahul marriage , Google

Beautiful Actress Married in 2023:कियारा अडवाणी (2/6)

कियारा ने इसी 7 February 2023 को अपने बॉयफ्रेंड और फैशन डिजाइनर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की . यह शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़  पैलेस में सम्पन्न हुआ था . कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी के जोड़े बनाने में  200 कारीगरों ने काम किया था जिसमें कुल 6700 घंटे लगे थे। कियारा का ब्राइडल लुक बेहद आकर्षक लग रहा था ।

Beautiful Actress Married in 2023
Kiyara Advani -Sidharth Malhotra marriage , Social media

Beautiful Actress Married in 2023:स्वरा भास्कर (3/6)

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस साल 06 जनबरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गयी । स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है। बाद में 16 फरवरी को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की सगाई का फंक्शन मुंबई  में हुआ जिसमे कई फ़िल्मी हस्ती पहुँच कर दोनों को आशीर्वाद दिया ।

Beautiful Actress Married in 2023
Fahad Ahmad-swara-bhaskar-marriage , marriage , Google

Beautiful Actress Married in 2023:सोनाली सहगल (4/6)

सोनाली भी ने अपने बिजिनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ 7 जून 2013 को शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे .शादी के जोड़े में सोनाली  बहुत ही सुंदर दिख रही थी.  यह शादी मुंबई के एक गुरुद्वारे में समपन्न हुआ था । शादी में दोनों के रिश्तेदार के साथ खास लोग तथा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े  करीबी पहुंचे थे ।

Beautiful Actress Married in 2023
Sonnalli-Seygall-Wedding with Ashish ,Social media

Beautiful Actress Married in 2023:परिणीति चोपड़ा (5/6)

परिणीति चोपड़ा  राघव चड्डा के साथ 24 सितम्बर 2023 को आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध गयी। हैं। शादी का फंक्शन  उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर को सम्पन्न हुआ । इस मौके पर परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा 104 दिन में बनकर तैयार हुआ था । इस शादी की खूब चर्चा हुई थी

Beautiful Actress Married in 2023
Parineeti-Raghav marriage ,Google

Beautiful Actress Married in 2023:अमाला पॉल (6/6)

अमाला जो साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ 5 नवंबर 2023 को शादी की . वेडिंग लिवास में दोनों बहुत आकर्षक लग रहे थे . यह अमला की दूसरी शादी है । इसके पहले अमाला पॉल  डायरेक्टर एएल विजय के साथ  7 जून, 2014 को कोच्चि में सगाई की थी और 5 दिन बाद 12 जून को चेन्नई में शादी की थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था ।

Beautiful Actress Married in 2023
Amala-Jagat Deshai,Social media

यह भी पढ़ें 

1- OnePlus 12R Price Launch Date in India, and Leaks

2- Deepika Padukone Bold Scene 2023 : ने लगाई सिल्वर स्क्रीन पर आग,आप खुद देखकर तय करें कौन सीन सबसे ज्यादा हॉट ?

3- Kriti Sanon: अदाकारा ने रॉयल लुक में कातिलाना अदा से सबको किया घायल , जिसने भी Bold लुक देखा फ़िदा हो गया ।

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular