Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeEntertainmentShrenu Parikh Beautiful Actress: 2023 में मेहंदी से सजी हाथ लिए लाखों...

Shrenu Parikh Beautiful Actress: 2023 में मेहंदी से सजी हाथ लिए लाखों दिलों को तोड़कर पिया के घर चली एक और Beautiful हसीना, तस्वीरें आपकी मन मोह लेगा ।

Shrenu Parikh:वर्ष 2023 का आखिरी महीना चल रहा है और इस समय शादी का भी सीजन चल रहा है। इस वर्ष अब तक कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अपने पुराने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है।

इसी क्रम में टेलीविजन की मशहूर अदाकारा Shrenu Parikh Beautiful Actress भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बनने जा रही है। श्रेणु टीवी धारावाहिक में अपनी एक्टिंग और अदाकारी से एक अलग पहचान बन चुकी है। श्रेणु अब तक कई  धारावाहिकों में काम करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह बन चुकी है।

Shrenu Parikh के बॉय फ्रेंड 

उनकी शादी एक्ट्रेस के होमटाउन बड़ोदरा में होगी। Shrenu Parikh अपने बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बढ़ने को तैयार देख रही है। शादी की प्री वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। अभी हाल ही में उनकी मेहंदी की रस्म की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो को लाखों लोगों के द्वारा अब तक देखा जा चुका है। कुछ लोगों ने तो इस खूबसूरत अदाकारा को 2023 की सबसे खूबसूरत दुल्हन का नाम दे दिया है।

Shrenu Parikh प्री वेडिंग समारोह  

मेहंदी का रस्म संपन्न हो चुका है इसके बाद संगीत और हल्दी के कार्यक्रम होंगे। खूबसूरत अदाकारा की शादी 21 दिसंबर 2023 को होने जा रही है । श्रेणु के प्रशंसकों को इसी तरह से आगे के आगे जो कार्यक्रम होंगे उनकी भी खूबसूरत तस्वीरों का इंतजार रहेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial)

Shrenu Parikh की टीवी धारावाहिक  

श्रेनु ने अब तक “इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय, इस प्यार को क्या नाम दूं ,घर एक मंदिर ,एक भ्रम सर्वगुण संपन्न” ,जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी है। उनके बॉयफ्रेंड भी कई धारावाहिकों में काम किया है। उनके मशहूर धारावाहिकों में “पिया अलबेला,घर एक मंदिर और लूज कंट्रोल” है।

Shrenu Parikh के सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन प्रशंसक हैं। अपने प्रशंसकों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर लगातार जुड़ी रहती है। उनके प्रशंसक भी दिल खोलकर उनकी तारीफ करते हैं। अभी पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी लागी हाथों को प्लांट करती हुई फोटो अपलोड की है जिसमें रेनू और अक्षय के पहले लेटर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। तस्वीरें साझा करती हुई श्रेनु लिखतीं हैं “मेहंदी रच गई देखते हैं वह मुझसे कितना प्यार करता है।” #LoveAtFirstTake।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial)


मेहंदी सेरेमनी में श्रेनु ने अपने लिए ग्रीन कलर का टाई-डाई लहंगा चुना था। इस खूबसूरत लहंगे में श्रेणु बहुत सुंदर लग रही थी। श्रेनु अपनी इस लहंगे के साथ ज्वेलरी का भी चुनाव बहुत सावधानी से किया था। लहंगे के साथ ज्वेलरी का कंबीनेशन उनकी सुंदरता को चार चांद लगा रहा था। चेहरे पर हल्का मेकअप दिखाई दे रहा था। कुल मिलाकर श्रेणु का ओवरऑल लुक काफी आकर्षक था। तभी तो लोगों ने 2023 की सबसे खूबसूरत दुल्हन तक बता दिया ।

यह भी पढ़ें 

 

1- Beautiful Actress Married in 2023 : देखें इस वर्ष बॉलीवुड की सूंदर एक्ट्रेस जो दुल्हन बनी ।

Watch Visual Story 

2- खूबसूरत एक्ट्रेस जो 2023 में दुल्हन बनी ।

3- Beautiful TV queen लाखों दिलों पर राज करने वाली 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular