Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAnupma TV Serial New Cast: 2023 में क्या अनुपमा की जगह GHKKPM...

Anupma TV Serial New Cast: 2023 में क्या अनुपमा की जगह GHKKPM सई (आयशा सिंह) की एंट्री ? जाने इसके बारे में सब कुछ ।

Anupma TV Serial: अनपमा टीवी पर आने वाली लोकप्रिय टीवी धारावाहिक है । लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से TRP रेटिंग में पिछड़ रहे है । इस कारण से मेकर्स रेटिंग सुधरने का लगातार प्रयास कर रहे हैं ।

अब लगता है कि रूपा गांगुली और गौरव खन्ना अभिनीत इस धारावाहिक में लिप आने वाला है । Anupma और अनुज कि जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है । अनुपमा ने शाह और कपाड़िया हाउस से सभी संबंध तोड़कर अमेरिका चली जाती है । अनुज कि जिनगी से भी अनुपमा दूर हो जाती है । दोनों का तलाक हो जाता है । इसके बाद शो के मेकर्स लिप लेन कि तयारी में हैं । अनुपमा कि अमेरिका कि जिंदगीं शो में दिखाई जाएगी । अब सभ फैंस के मन में एक हिन् सवाल चल रहा है कि आखिर अनुज का क्या होगा ?

Anupma TV Serial New Cast:अनुज की जिंदगी में नयी हसीना 

चिंता मत करिए । आपकी चिंता का हल भी मेकर्स ने ढूढ़ लिया है। Anupma TV Serial में लिप से पहले ही ऐसे संकेत मिल गए थे कि मालती देवी अनुज कि दूसरी शादी क्र सकती हैं । अब चीजें साफ़ हो रही है । अनुज को फिर वापस एक नयी हसीना के साथ दर्शकों के समक्ष लाया जायेगा । उस हसीना के साथ पहले अनुज का लव एंगल दिखाया जायेगा । मेकर्स अनुज के लिएर् खूबसूरत हसीना कि तलाश तेज कर दी है ।

खबर है कि इसके लिए मेकर्स के द्वारा तीन हसीना को एप्रोच किया गया है । इसमें मेकर्स कि पहली पसंद GHKKPM धारावाहिक कि एक्ट्रेस सई जोशी उर्फ़ आयशा सिंह हैं । इसके अलावे मेकर्स कि लिस्ट में सुकीर्ति कांडपाल, सना मकबूल का भी नाम है। आपको बता दें कि सुकीर्ति कांडपाल कई टीवी शोज काम कर चुकी हैं और सना मकबुल भी टीवी शोज के अलावा वेब शो में भी काम कर चुकी हैं ।

Anupma TV Serial New Cast: नए शख्स की एंट्री?

शो के प्रोमो के अनुसार Anupma अमेरिका जाकर नए तरह से जिंदगी कि शुरुआत करती है । लेकिन मुश्किल वहां भी उसे पीछा नहीं छोड़ रही है । अनुपमा अब तन्हा हो गयी हैं । वह इस समय बिलकुल अकेली रह गयी हैं । घर परिवार सब काफी पीछे छूट गया है । अनुपमा अमेरिका के जिस होटल में काम शुरू करती है , वह  होटल कुछ दिन के बाद बंद हो जाता है । अनुपमा कई तरह के मुश्किलों का सामना अमेरिका में अकेले रहकर कर रही है । लेकिन परेशान मत होइए । उम्मीद है मेकर्स इसका भी समाधान ढूढ़ निकालेंगे । लव इंट्रेस्ट को देखते हुए कोई अमेरिका में अनुपमा कि मदद करेगा । यहां से अनुपमा का लव एंगल चालू हो जायेगा ।

कोई अनुपमा की जिंदगी में एंट्री लेगा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


इस तरह से मेकर्स ने Anupma और अनुज दोनों का लव एंगल सीरियल में दिखने कि तयारी कर ली है । तो आप लोग भी  तैयार हो जाइए इस धारावाहिक को लिप के बाद नए तरीके लव और रोमांस के साथ देखने के लिए ।

 

इस प्रकार की टीवी सीरियल से जुड़ीं अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1-Shrenu Parikh Beautiful Actress: 2023 में मेहंदी से सजी हाथ लिए लाखों दिलों को तोड़कर पिया के घर चली एक और Beautiful हसीना, तस्वीरें आपकी मन मोह लेगा

2-Bhavika टीवी क्वीन हर घर में – हर दिल में visual story

3- नेहा सिंह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस visual story

3-Bhavika Sharma (Savi) : बायोग्राफी इन हिंदी , जाने उम्र,हाइट, एजुकेशन, बॉयफ्रेंड सहित सब कुछ

4-Beautiful Actress Married in 2023 : देखें इस वर्ष बॉलीवुड की सूंदर एक्ट्रेस जो दुल्हन बनी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular