Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBollywood Celebrities की अंदर की बात ,जाने उनकी कुछ अनोखी...

Bollywood Celebrities की अंदर की बात ,जाने उनकी कुछ अनोखी शौक के बारे में।

Bollywood Celebrities की अंदर की बात: दुनिया के हर इंसान का कोई न कोई शौक होता है । यह शौक अलग – अलग तरह के हो सकते हैं। किसी को  घूमना पसंद है,तो कोई फिल्मों का शौक़ीन होता है। कुछ लोग किताबों के शौक़ीन होते हैं। आम इंसान हो या कोई सेलेब्रिटीज़ हो , हर कोई किसी न किसी प्रकार का शौक रखता है।

तो आइए जानते हैं Bollywood Celebrities की अंदर की बात। आज मैं बॉलीवुड सितारे की कुछ अनोखी शौक के बारे में बताएंगे । उन सितारों की अजब- गजब शौक देखकर आप सरप्राइज हो जायेंगे ।

Bollywood Celebrities की अंदर की बात:—

अमिताभ बच्चन

Bollywood Celebrities
Amitabh Bachhan
Social Meedia

हम सबसे पहले बॉलीवुड महानायक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के अनोखी शौक के बारे में बताने वाले हैं। उनकी शौक तो सबसे अलग है। अमिताभ बच्चन को दो घडी पहनने का शौक है। कभी कभी उन्हें दो घडी पहने हुआ देखा भी गया है। महानायक अमिताभ बच्चन जी का अभिनय और आवाज दोनों लोगों के दिलों बसता है।

 सलमान खान

Bollywood celebrities
Salaman Khan Social Media

Bollywood Celebrities सलमान खान को पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर इनके काफी फॉलोवर्स हैं। सिर्फ फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इनकी आने वाली फिल्मों का उनके प्रशंसक इंतजार करते हैं। सलमान खान भी आम लोगों की तरह अजीब शौक रखते हैं। उनके चाहने वाले उनकी शौक जानकर हैरत में पड़  जायेंगे। तो आइए जानते हैं सलमान खान किस चीज के शौक़ीन हैं? सलमान खान को बिभिन्न तरह के साबुन इकठा करने का शौक है।

अमीषा पटेल

Amisha patel
Bollywood celebrities’ Amisha Patel

ग़दर 2 फिल्म की सफलता के बाद अमीषा पटेल सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उनके फैंस को कतई अंदाज नहीं होगा,की अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर धाक ज़माने वाली खूबसूरत अमीषा पटेल के अंदर छोटी बच्ची रहती है। हो गए न सरप्राइज। जिस तरह छोटी वच्चियों को पिंक कलर  से लगाव होता है।वैसे ही अमीषा  को पिंक कलर से लगाव है। वह  पिंक कलर के सामान कलेक्ट करती हैं।

Bollywood Celebrities:सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन
Social media

अपनी अभिनय और खूबसूरती से दुनिया में अपनी पहचान Bollywood Celebrities सुष्मिता सेन तो बना ही चुकी हैं।आगामी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ के कारण  उनकी खूब चर्चा हो रही है। इस वेब सीरीज में इन्होने डॉन का बहुत ही दमदार रोल किया है। सुष्मिता सेन को जानवरों से काफी लगाव है। यहां तक की साँपों से भी उन्हें बहुत लगाव है।

Bollywood Celebrities:सैफ अली खान

 

Bollywood Celebrities:सैफ अली खान
सैफ अली खान
Social media

अजब- गजब शौक रखने वालों में  बॉलवुड के नबाव सैफ अली खान भी पीछे नहीं हैं। सैफ अली खान का शौक बेहद अनोखा है। पढ़ने का शौक तो कई लोगों को होता है। सैफ अली खान भी पढ़ने का शौक रखते है ।लेकिन इन्हे बाथरूम में बैठकर पढ़ने का शौक है।

 

बॉलीवुड के अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular