Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateGogoro CrossOver GX250 Price : आ गया SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर, डील-डॉल ,...

Gogoro CrossOver GX250 Price : आ गया SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर, डील-डॉल , झूमता हुआ हांथी की तरह । जानिए क्या खासियत है इसकी।

Gogoro CrossOver GX250 Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कस्टमर के इंटरेस्ट को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों अच्छे फीचर्स एवम कॉम्पिटेटिव प्राइस में अपने प्रोडक्ट को पेश कर रही है। इस प्रतिस्पर्धा में ग्राहक को भी फायदा हो रहा है। ग्राहक को ज्यादा बेहतर ऑप्शन मिल रहा है।

इसी क्रम में एक और नई कंपनी की एंट्री हो गई है। यह कोई और नहीं बल्कि ताइवान की रिप्यूटेड कंपनी Gogoro Inc. है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Gogoro CrossOver GX250 को अधिकृत रूप से लांच कर दिया है। कंपनी के द्वारा इस स्कूटर के साथ ही बैटरी स्वैपिंग इकोसिस्टम को भी लॉन्च कर दिया है ।

प्रारंभ में यह स्कूटर B2B मॉडल के आधार पर पेश किया गया है। यह अभी सिर्फ दिल्ली और गोवा के कस्टमर के लिए उपलब्ध हो पाएगा। कंपनी की आगामी योजना के अनुसार 2024 के शुरुआत में मुंबई और पुणे के ग्राहकों को भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

Gogoro CrossOver GX250 Specification
Gogoro CrossOver GX250 Specification
Social media

Gogoro CEO होरेस ल्यूक ने बताया कि Gogoro CrossOver भारतीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए मेड इन इंडिया के तहत एडवांस्ड फीचर्स के साथ लांच किया गया है। उम्मीद  है यह भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा।
Gogoro CrossOver स्कूटर पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसके डिजाइन में भारतीय सड़कों को पूरी तरह ध्यान में रखा गया है। Gogoro CrossOver सीरीज के कुल तीन मॉडल पेश किए गए हैं। गोगोरो क्रॉसओवर GX250, CrossOver 50 और CrossOver S  शामिल है। फिलहाल CrossOver GX250 ही ग्राहकों  के लिए उपलब्ध हो पाएगा। बाकि के दोनों मॉडल अगले साल के मध्य तक विक्री के लिए उपलब्ध हो पाएगा।

Gogoro CrossOver GX250 Design

गोगोरो  की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र में है। यह गोगोरो  का पहला स्मार्ट स्कूटर है जिसका निर्माण पूरी तरह से भारत में किया जा रहा है। डिजाइन पूरी तरह से भारतीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसमें काफी  एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग को और कंफर्टेबल बनाएगा।

स्टोरेज स्पेस का भी विशेष ध्यान रखा गया है । कुल चार जगह आपको सामान रखने की सुविधा दिया गया है । साथ ही भारतीय सडकों को देखते हुए ग्राउंड क्लीयरेंस 176 mm रखा गया है ।

Gogoro CrossOver GX250 Specifications / Features

Gogoro CrossOver GX250 Specification:यह स्कूटर 2.5 kW हब मोटर द्वारा संचालित है जो 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है। इसमें 3.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 111 किमी तक की रेंज दे सकती है।

Gogoro CrossOver GX250 Features
Gogoro CrossOver GX250 Features , Social media

Gogoro CrossOver GX250 Specifications

  • Motor – 2.5 KW (Direct drive motor)
  • Motor Type –  Liquid cooled permanent magnet synchronous motor
  • power – 7.0 kW @ 3,000 RPM
  • Max. torque (Motor / Wheel) – 26.6 / 196 Nm @ 0-2,500rpm
  • Battery  – 3.2 kWh Lithium-Ion
  • Frame  – High tension steel tube
  • Front suspension – Dual telescopic fork (Damper adjustable)
  • Rear suspension – Dual suspension (Rear shock absorber)
  • Brake system  – Hydraulic disc brake
  • Brake Disc Size – Front: 220 mm drilled disc
  • Brake Disc Size – Rear: 180 mm drilled disc
  • Length x width x height (not including mirrors)
1,949 x 673 x 1,132 mm
  • Wheel बेस- 1,374 mm
  • Seat height – 746 mm
  • Top Speed – 60KM/hr
  • Range – 111 KM

Gogoro CrossOver GX250 Color Option

  • Night Storm Grey
  • Desert White

Gogoro CrossOver GX250 Features

इंस्ट्रूमेंट  कंसोल डिजिटल
ब्लूटूथ  कनेक्टिविटी Bluetooth,WiFi
Call/SMS अलर्टस हाँ
USB चार्जिंग  पोर्ट  हाँ
म्यूजिक  कण्ट्रोल  हाँ
क्रूज  कण्ट्रोल  हाँ
स्पीडोमीटर डिजिटल
ओडोमीटर डिजिटल
सीट के निचे  स्टोरेज 18L
चार्जिंग पॉइंट  हाँ
इंटरनेट कनेक्टिविटी ,ट्रैक्शन कंट्रोल  हाँ
राइडिंग मोड  हाँ

Gogoro CrossOver GX250 Price in India 

Gogoro CrossOver GX250 Price in India : इस स्कूटर की कीमत X -शो रूम दिल्ली – RS 120000 हो सकता है .

कुल मिलाकर गोगोरो क्रॉसओवर GX250 डिजाइन एवं फीचर के हिसाब से एक बेहतर ऑप्शन है । अगर आप अपना स्कूटर बदलने के लिए सोच रहे हैं तो इसे भी अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें 

1-Okaya Electric Scooter : Price in India, Top Speed, Specifications and Range 160 KM ,जानिए सबके चहेते इस amazing स्कूटर के बारे में ।

2-Bajaj Vector : EV’s क्रांति में बजाज ने मारी बाजी,अब Ola, Ather को 2024 में पटखनी देने की तैयारी।

3-Honda Hornet 2 Repsol : Attractive Design एवं Best Features के साथ बाइक के बादशाह का तहलका ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular