Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentGUM HAI KISI KE PYAR ME 2 : सवी और ईशान की...

GUM HAI KISI KE PYAR ME 2 : सवी और ईशान की दूरियाँ बढ़ेगी या करीब आएंगे?

GUM HAI KISI KE PYAR ME  2: कल के एपिसोड में हम लोगों ने देखा था कि ऑनलाइन परीक्षा छूट जाने के कारण ईशान सवो को डांट लगाता है।  छूट वी का ऑनलाइन हर वर कि तरह ईशान सवी को सफाई का नौका नहीं देता है । बात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया है,। ईशान सवी को अपना शिष्य मानाने से इंकार कर देता है,FIR क्या था सवी के भी नाक पर गुस्सा रहता ही है। वह भी ईशान को अपना मेंटर मानाने से इनकार कर देती है। रक्षा सूत्र भी खोलकर वापस कर देती है। 

GUM HAI KISI KE PYAR ME 2:सवी और ईशान में भ्रम कि स्थिति 

आगे वाजी रॉव ईशान को फ़ोन कर कल रात कि पूरी इंसिडेंट बता देता है ताकि सवी के बारे में ईशान कोई दूसरा राय न बनाए। लेकिन देर हो चुकी है। अब ईशान को पछतावा हो रहा है। अब लगता है कि ईशान एक बार फिर सॉरी बोलेगा। ईशान सवी को मनाने के लिए अपना प्रयास शुरू कर दिया है। लेकिन सवी भी इतना जल्द कहाँ मानने वाली है।

भाई अगर ईशान ने बिना कारन जाने हुए सवी को डांट लगाया है तो अब मनाने के लिए म्हणत तो ईशान को ही करना पड़ेगा । ईशान के लिए तो हमारी सलाह है कि फिर गूगल कर के कोई माफ़ी मानाने का तरीका सिख ले। क्योंकि ईशान के बातों से सवी के भावना को काफी ठेस पहुंची है

GUM HAI KISI KE PYAR ME 2: क्या धुर्वा कि शादी हो जाएगी ?

उधर भोंसले हाउस में दुर्बा  कि शादी के लिए लड़के वाले दुर्बा को देखने के लिए आएंगे । यहाँ भी ट्विस्ट आने बाला है । क्योंकि लड़का कोई और नहीं बल्कि वहीं है जिससे सवी कि शादी होने वाली थी और सवी शादी से इनकार कर दी थी ।

शादी तो यहाँ भी नहीं कर पायेगा, हालाँकि यहाँ वह नाम बदलकर आया है । लेकिन सवी को पता चल ही जायेगा और सवी ईशान को उसकी साड़ी सच्चाई बता देगी। ईशान फिर सवी कि बात मानकर शादी से इनकार करेगा।

लेकिन सुरेखा, Savi के बात पर यकीन नहीं करेगी । ईशान और सुरेखा में फिर नोक झोंक होगा, इसके केंद्र में सवी रहेगी । सवी तो धुर्वा कि जिंदगी ख़राब होने से बचाना चाहती है लेकिन भोंसले हाउस में ईशान के अलावे बाकि सभी लोगों में सवी नाम का वायरस जो लग गया है।

मनोरंजन के अन्य खबरों के लिए पढ़ें 

कभी पास तो कभो दूर 

कुल मिलाकर ईशान और सवी के बिच कभी दूर तो कभी पास का क्रम चलता रहेगा और इसी तरह दोनों लोग हम सभी का मनोरंजन करते रहेंगे । अभी Ishan अपना प्यार का इजहार नहीं करेगा, लेकिन अंदर तो प्यार कि चिंगारी जल रही है। तभी तो GUM HAI KISI KE PYAR ME 2 की कहानी भी आगे बढ़ेगी .

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular