Thursday, October 31, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHonda e-MTB Cycle : कहाँ पड़े हो बाइक के चक्कर में ,लाएं...

Honda e-MTB Cycle : कहाँ पड़े हो बाइक के चक्कर में ,लाएं मात्र 2000 में 150 KM Best रेंज वाला साइकिल ।

Honda e-MTB Cycle : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में जुट गई हैं। अब जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा भी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honda e-MTB Cycle Features

होंडा की इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Honda e-MTB है। यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इसमें 36 वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी और 250 वॉट की बीएलडीसी मोटर लगी है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

Honda e-MTB साइकिल की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलर टायर दिए गए हैं। साइकिल का वजन 22 किलोग्राम है।

Honda e-MTB साइकिल भारतीय बाजार में एक नई क्रांति ला सकती है। यह साइकिल उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगी जो कम बजट में एक लंबी दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश में हैं।

Honda e-MTB Cycle Launch Date In India
Honda e-MTB Cycle (Upcoming),Google

Features  Honda e-MTB Cycle 

  • एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की क्षमता
  • बैटरी – 36 वोल्ट (लिथियम-आयन बैटरी)
  • चार्जिंग टाइम – 3-4 घंटे
  • मोटर – 250 वॉट (बीएलडीसी मोटर)
  • टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे
  • डिस्क ब्रेक
  • एल्युमीनियम फ्रेम
  • ट्यूबलर टायर
  • 22 किलोग्राम का वजन

Honda e-MTB Cycle Launch Date In India

कम्पनी के द्वारा Honda e-MTB Cycle Launch Date के बारे में नहीं बताया गया है । लेकिन  संभावना है की इसे 2023-24 में भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है

Honda e-MTB Cycle Price In India

Honda e-MTB Cycle Price ₹30,000 के आसपास होने की संभावना है। कंपनी इसे EMI पर भी बेचने की योजना बना रही है। कम्पनी की योजना के अनुसार इसे 2000 रुपये के डाउन पेमेंट पर आप अपने घर ला सकते हैं । बाकि पैसे आसान मासिक किश्त (EMI ) पर चूका सकते हैं । इसकी स्पष्ट जानकारी आपको लांच के बाद मिल जायेगा ।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जयदा जानकारी के लिए पढ़ें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular