Huawei P70 Ultra price in India: दमदार कैमरा एवं एडवांस्ड फीचर्स की स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। चीन की कंपनी हुआवेई ने एक साथ चार-चार फोन 18 अप्रैल को लांच किया है। कंपनी ने P70,P70 Pro,P70 Pro Plus, तथा P70 Ultra को लांच कर मार्केट में तहलका मचा दिया है। चीन में यह फोन लॉन्च होते ही खरीदने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 10:08 पर हुआवेई मॉल में इसकी बिक्री प्रारंभ हुआ तथा 1 मिनट के अंदर यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। जानकारों का मानना है कि यह फोन बिक्री के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तथा इसके बारे में जानना जानकारी लेना चाहते हैं अब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए ताकि फोन से जुड़ी हर जानकारी सही-सही आपको प्राप्त हो सके। आइए Huawei P70 Ultra Launch Date in India, Huawei P70 Ultra price in India तथा स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।
Huawei P70 Ultra 18 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया गया है। इंडिया में लॉन्च कर कब किया जाएगा ? इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी अधिकृत रूप से दूसरी जानकारी नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त अंत तक इस भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Huawei P70 Ultra price in India
इस फोन में काफी एडवांस्ड फीचर्स तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा का उपयोग किया गया है। देखते हुए यह प्रीमियम सेगमेंट का फोन हो जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक भारत में इसकी कीमत Rs. 115000-120000 तक हो सकता है।
Also Read : Redmi K70 Pro Price in India : रेडमी K70 सीरीज का धांसू फ़ोन लांच ,जाने स्पेसिफिकेशन,कीमत और बहुत कुछ.
Huawei P70 Ultra Specifications
Huawei P70 Ultra में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ-साथ 5200 mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है.यह वायरलेस चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
P70 Ultra Display
इस फोन में 6.8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2844 पिक्सल (FHD+), तथा पिक्सल डेंसिटी 460 ppi का दिया गया है। इस फोन में अच्छी क्वालिटी का इमेज एवं वीडियो का आनंद लिया जा सकता है ।
P70 Ultra Memory/Processor
इस फोन को 16GB RAM तथा 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। यह फोन hormony OS 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वहीं इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है जो Hisilicon kirin 9010 चिपसेट को सपोर्ट करेगा
P70 Ultra Battery
इसमें 5200 mAh की नॉन रिमूवेबल बड़ी बैटरी दिया गया है, जो यूएसबी टाइप ‘C’ 100 वाट वायरलेस,फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. बैटरी एवं इसकी चार्जिंग के बारे में आप चिंतामुक्त होकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
P70 Ultra Camera
इस फोन की कैमरा की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप 50MP+50 MP+40MP देखने को मिलता है। यह एक मूवेबल कैमरा है जो पेरीस्कोप टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह कैमरा रात के अंधेरे में भी साफ सुथरी फोटो उतार सकता है। सेल्फी की चाहत रखने वालों के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Huawei Pura70 Size
वहीं अगर Huawei Pura70 Size फोन की साइज की बात करें यह फोन की लम्बाई 161mm , चौड़ाई 74.5 mm, मुटाई 8.3 mm कब दिया गया है. इसका बजन 197 ग्राम है।
Huawei P70 Ultra Specifications |
|
ब्रांड /कम्पनी |
हुआवेई |
मॉडल |
P70 Ultra |
रेटिंग |
IP68 |
इंडिया में कीमत |
1.15-1.2 लाख अनुमानित |
डिस्प्ले का साइज |
6.8", (FHD+) |
रिफ्रेश रेट |
120 Hz |
रेजोलुशन |
1260 x 2844 पिक्सल |
पिक्सेल डेंसिटी |
460 PPI |
प्रोसेसर |
ऑक्टा कोर प्रोसेसर, Hisilicon kirin 9010 चिपसेट |
रैम |
16 GB |
इंटरनल स्टोरेज |
512 GB |
रियर कैमरा |
50 एमपी + 50+40 MP |
फ्रंट कैमरा |
13 MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
hormony OS 4.2 |
बैटरी |
5200 mAh |
रिमूवेबल बैटरी |
नहीं |
बैटरी चार्जिंग |
C' टाइप, 100 watt, वायरलेस फास्ट चार्जिंग |
फीचर्स |
ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर |
P70 Ultra Features
इसकी अन्य फीचर्स की बात करें तब इसमें ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप जैसे आधुनिक फीचर्स दिया गया है।
P70 Ultra Color
यह फोन 4 कलर ऑप्शन ब्लैक,व्हाइट,ब्राउन एवं ग्रीन मैं IP68 रेटिंग के साथ लांच किया गया है. ip68 रेटिंग का मतलब यह फोन वाटर एवं डस्ट प्रूफ है. बताया जाता है कि 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखने पर भी यह फोन सुरक्षित रहता है.
Disclaimer : इस फोन को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है। यहां दी गई जानकारी मैं लॉन्च हो जाने के बाद कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। इसलिए लांच होने के बाद एक बार फिर से हम आपको इसके बारे में अपडेट देंगे।
इसे भी पढ़ें
3- OnePlus 12 And OnePlus 12R: वनप्लस का डबल धमाका! दोनों भारत में लॉन्च, आपके लिए कौन बेहतर?
4- Samsung Galaxy S24: AI और तकनीक का ऐसा उपयोग की आप i-Phone भी भूल जाएंगे .